Advertisement

Advertisement

बीजेपी के सरकारी कार्यक्रम मेँ कामिनी जिंदल


श्रीगंगानगर। जमींदारा पार्टी और बीजेपी मेँ या विधायक कामिनी जिंदल और बीजेपी मेँ राजनीतिक रूप से क्या चल रहा है, ज्ञात नहीं, लेकिन कामिनी जिंदल आज रामलीला मैदान मेँ आयोजित बीजेपी के सरकारी कार्यक्रम मेँ सम्मिलित हुईं। सांसद निहाल चंद,खान मंत्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी,अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जसबीर सिंह,  एमएलए गुरजंट सिंह बराड़, राजेन्द्र भादू, शिमला बावरी सहित पूर्व मंत्री राधेश्याम गंगानगर,पूर्व विधायक अशोक नागपाल,लाल चंद, ओ पी महेन्द्रा के साथ यूआईटी चेयरमेन संजय महिपाल, नगर परिषद सभापति अजय चान्डक सही बड़ी संख्या मेँ बीजेपी के पदाधिकारी मंच पर मौजूद थे। समाचार लिखे जाने तक बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अविनाश खन्ना नहीं पहुंचे थे, लेकिन भीड़ खूब थी। 
भीड़ कुछ प्रशासन के प्रयास से हुई और कुछ बीजेपी के वे नेता लेकर आए, जिनको टिकट का दावेदार माना जाता है। टिकट के कई दावेदार मंच से नीचे भी थे। हालांकि मंच पर लगभग 60 कुर्सियाँ थीं, किन्तु सभी को स्थान मिलना संभव नहीं होता। विधायक कामिनी जिंदल का स्वागत गुरवीर सिंह बराड़ ने गुलदस्ता देकर किया। कामिनी जिंदल ने वह गुलदस्ता वापिस गुरवीर सिंह को दिया, जिसे गुरवीर सिंह ने वहीं टेबल पर रख दिया। इससे पूर्व कामिनी जिंदल ने विधायक गुरजंट सिंह बराड़ का आशीर्वाद लिया। राधेश्याम गंगानगर का स्वागत बीजेपी के महामंत्री उम्मीद सिंह राठौड़ ने किया। राठौड़ ने जो फूल माला राधेश्याम गंगानगर को पहनाई थी, राधेश्याम गंगानगर ने वह माला अपने पास बैठे बीजेपी के जिलाध्यक्ष हरी सिंह कामरा के गले मेँ डाल दी। कलक्टर और एसपी  का भी फूल माला पहना कर स्वागत किया गया। हालांकि कलक्टर को इस पर थोड़ा अचरज भी हुआ। स्वागत आगे की लाइन मेँ बैठे सभी नेताओं का हुआ। रामलीला मैदान मेँ अनेकानेक स्कूलों के बच्चे बहुत जल्दी ही आ गए थे। उनके आने के कई घंटे बाद कार्यक्रम शुरू हुआ। आरंभ मेँ मंत्री श्री टीटी सहित सांसद और कई विधायकों ने प्रदर्शनी का उदघाटन कर उसका अवलोकन किया। उसके बाद मंच पर आए। मंच से अपने उद्बोधन मेँ ओ पे महेन्द्रा ने सीएम के  श्रीगंगानगर आने की बात कही। श्री महेन्द्रा ने निर्माणाधीन सरकारी मेडिकल कॉलेज और एग्रीकल्चर कॉलेज/यूनिवर्सिटी की मांग का जिक्र भी अपने सम्बोधन मेँ किया। अशोक नागपाल और लालचंद ने भी खास नेताओं के आने से पहले भाषण दिया। मंच पर मौजूद सभी ने चार साल विकास से संबन्धित पुस्तिका का विमोचन किया। कलक्टर एसपी एक किनारे पर बैठे थे 
जबकि कामिनी जिंदल और राधेश्याम गंगानगर काफी दूर दूर। राधेश्याम गंगानगर गुरजंट सिंह बराड़, राजेन्द्र भादू के साथ बैठे थे जबकि कामिनी जिंदल दूसरी तरफ दूसरे नेताओं के साथ। प्रोग्राम जारी था, साथ मेँ जारी थी रामलीला मैदान मेँ लगे कामिनी जिंदल के होर्डिंग की चर्चा भी। बीजेपी केप्रोग्राम मेँ कामिनी जिंदल का होर्डिंग। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement