हनुमानगढ़।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के मिशन निदेशक नवीन जैन के मुख्य प्रोजेक्ट 'डॉटर्स आर प्रीसियस
के तहत 17 जनवरी को जिला मुख्यालय सहित
समस्त ब्लॉकों में डेप रक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। जिला कलक्टर प्रकाश
राजपुरोहित के निर्देश आज पर आज स्वास्थ्य भवन में बैठक आयोजित की गई, जिसमें सीएमएचओ डॉ. अरूण कुमार
ने समस्त तैयारियों का जायजा लिया एवं समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक
निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि एनएचएम के एमडी नवीन जैन के
मुख्य प्रोजेक्ट 'डॉटर्स
आर प्रीसियस के तहत
इस बार 24 जनवरी को 'बालिका
दिवस को
यादगार रूप से मनाया जाएगा।
बालिका दिवस पर हनुमानगढ़ के समस्त शिक्षण संस्थानों
में 'डॉटर्स
आर प्रीसियस के तहत
जागरुकता कार्यक्रम करवाए जाएंगे, जिसमें बेटियों को जन्म लेने से पूर्व ही कोख में ही कत्ल कर
देने वालों के खिलाफ पीसीपीएनडीटी एक्ट की जानकारी तथा 'बेटियां अनमोल है| की थीम
पर आमजन को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गत वर्ष यह
निर्णय लिया गया कि अधिक से अधिक युवाओं तक कन्या भू्रण हत्या के विरूद्ध आवश्यक
तथ्य पहुचंाने के लिए बेटियां अनमोल हैं,| संवाद कार्यक्रम किये जाने
आवश्यक हैं। 'बेटियां
अनमोल है| के संदेश
को पूरे राज्य में फैलाने के लिए 'डीएपी रक्षक
तैयार
किए जाने हैं, इसलिए 'डीएपी रक्षक
की
अवधारणा पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर श्रीप्रकाश
राजपुरोहित के निर्देश पर समस्त शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों को 'बेटियां अनमोल हैA
कार्यक्रम
की ट्रेनिंग 17 जनवरी को प्रात: 11 बजे जिला एवं खण्ड स्तर पर दी जाएगी। इसके साथ-साथ समस्त
चिकित्सा संस्थानों, समाजसेवियों
एवं वालंटियरों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग में उपस्थित होने वाले अपने साथ
एक पेन ड्राइव अवश्य लाएं ताकि कार्यक्रम से संबंधित समस्त वीडियो व सामग्री
उन्हें दी जा सके। डॉ. अरूण कुमार ने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक लोगों को यह
ट्रेनिंग दी जाए ताकि जिले के समस्त शिक्षण संस्थानों में यह कार्यक्रम आयोजित
किया जा सके।
यहां दी जाएगी ट्रेनिंग :- हनुमानगढ़ ब्लॉक में एएनएम ट्रेनिंग सैण्टर में डीपीएम रचना
चौधरी एवं एनयूएचएम कंसलटेंट जितेन्द्रसिंह राठौड़, भादरा सीएचसी मीटिंग हाल में
में डीएनओ सुदेश कुमार जांगिड़, नोहर सीएचसी मीटिंग हाल में पीपीएम कॉडिनेटर बलविन्द्र सिंह, संगरिया पंचायत समिति हाल में
डीएसी संदीप बिश्नोई, टिब्बी
सीएचसी के मीटिंग हाल में एपियोडेमोलॉजिस्ट डॉ. सुरेश चौधरी, रावतसर सीएचसी मीटिंग हाल में
एसओ करीना चौधरी तथा पीलीबंगा सीएचसी के मीटिंग हाल में सीनियर असिस्टेंट कुलदीप
चौहान 17 जनवरी को प्रात: 11 बजे ट्रेनिंग देंगे। इस ट्रेनिंग के उपरांत भी यदि कोई
ट्रेनिंग लेना चाहता है, तो 20 जनवरी को जयपुर में ट्रेनिंग ले
सकता है, जहां
एनएचएम के एमडी नवीन जैन ट्रेनिंग देंगे।
इच्छुक युवक ट्रेनिंग में पहुंचे :- डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि जिले
के वे युवा, जो बेटी
बचाओ अभियान में कार्य करने के इच्छुक हों और मंच से बोलने में सक्षम हो, वे 17 जनवरी को प्रात: 11 बजे आयोजित होने वाली ट्रेनिंग
में पहुंचकर ट्रेनिंग ले सकते हैं। उसके उपरांत वे विभाग को अपनी जानकारी देकर
अपनी इच्छा अनुसार किसी भी शिक्षण संस्थान में कार्यक्रम प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ अभियान में अपना योगदान देने की इच्छा रखने वाले युवाओं
को आगे आना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे