Ad Code

Recent Posts

गोलूवाला थाना में सीएलजी बैठक सम्पन्न,विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा

थानाप्रभारी आर्य ने ली सीएलजी की बैठक

गोलूवाला(बलविंद्र खरोलिया)स्थानीय पुलिस थाने में नए आये थानाप्रभारी राजेश आर्य ने सोमवार को सीएलजी सदस्यों की बैठक ली । बैठक में थाना प्रभारी आर्य ने कहा कि आमजन चैन की नींद सोये यही हमारी सफलता है। 



इन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करें व दोपहिया वाहनों पर हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें।थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस नशा माफीयाें के खिलाफ सख्ती से पेश आएगी ।



  इस दौरान आये हुए सदस्यों ने बैठक में कस्बे में लगे कैमरों को सुचारू करने व दुर्घटना सम्भावित जगहों पर स्पीड ब्रेकर लगाने का मुद्दा उठाया। 


बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष इन्द्राज कड़वा,विजय सिंह पुनियां, सरस्वती स्कूल के मदनगोपाल शर्मा,कांग्रेस के सुखदेव सिंह जाखड़,भागीरथ सिहाग,ओमप्रकाश सहारण, पंचायत समिति सदस्य जगतपाल निवाद,डूंगराराम नायक,राकेश ढाका व भीम निवाद सहित काफी संख्या में सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ