Ad Code

Recent Posts

वन विभाग ने पकड़े वाहन,हरी लकड़ियों से भरे वाहन जब्त,ओर भी कई खुलासे सम्भव...

​खबर टुडे@भादरा।​ वन विभाग बीकानेर की टीम ने भादरा बाईपास रोड़ पर हरी लकड़ियों से भरी एक पीकअप सहित दो टाटा 407 गाड़ी कुल तीन वाहन पकड़े।




तीनो वाहनों को क्षेत्रिय वन विभाग भादरा के स्थानीय कार्यालय में खड़े किये गये हैं। स्थानीय वन अधिकारी महेश मील ने बताया कि उनके खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।




वन विभाग की टीम द्वारा हरी लकड़ियों से भरे वाहनों के आगे-पिछे नंबर प्लेट भी सही नहीं है। मामला गंभीर है। वाहनों व दस्तावेजों की गहनता से जांच की जायेगी तो और भी बहुत कुछ कमियां सामने आ सकती है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ