Advertisement

Advertisement

अमोघ डिविजन द्वारा छात्रों को दी सुविधाओं की जानकारी

श्रीगंगानगर,अमोघ डिविजन के 10 जैक राइफल्स बटालियन की टीम द्वारा एशियन पब्लिक स्कूलए गजसिंहपुर के छात्रों और स्टाॅफ के लिये प्रेरणादायक व्याख्यान आयोजित किया गया। इस व्याख्यान के दौरान छात्रों को भारतीय सेनाए सैनिक स्कूल में प्रवेशए महिला और पुरुषों के लिये शाॅर्ट सर्विस कमिशन और भारतीय सेना द्वारा दी जा रही बुहत सारी सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया।




टीम ने बताया कि डिफेंस सर्विसेज में नौकरी जीवन जीने का एक तरीका है इस प्ररेणादायक व्याख्यान में 210 विधार्थी उपस्थित रहे। कई नौजवान लड़के और लड़कियों ने भारतीय सेना ज्वाइन करने के लिये उत्साह और गंभीरता प्रकट की। अमोघ डिवीजन के 10 जैक राइफल्स बटालियन की इस पहल ने युवाओं को सही दिशा में रचनात्मक तरीके से बढने में मदद की है


गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त करने और आगे सेना में शामिल होने के उपलब्ध अवसरों पर जागरुकता प्रदान की है। स्कूल प्रशासन और विधार्थीयों ने सेना की इस पहल की सराहना की ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement