अफवाह बनी हिंसा की वजह :डीजीपी

लखनऊ। यूपी के कासगंज जिले में जारी तनाव रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की सुबह उपद्रवी तत्वों ने एक दुकान में आग लगा दी।




 पीएसी और पुलिस के जवान तैनात हैं, लेकिन हिंसा और आगजनी की घटनाओं में कोई भी कमी नहीं आ रही है। वहीं इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि कासगंज में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और पिछले कुछ घंटों से हिंसा की कोई वारदात नहीं हुई है। 




डीजीपी ने कहा कि कासगंज हिंसा के पीछे की बड़ी वजह फैली अफवाह है। ओपी सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है साथ ही कई और कदम उठाए गए हैं। साथ ही कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई है।उन्होने कहा कि हमारी प्राथमिकता कानून व्यवस्था को बनाए रखना है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ