टाऊन कॉलेज फाटक पर अरमान स्टूडियो का हुआ शुभारम्भ।कांग्रेस नेता रहे मौजू...

हनुमानगढ़ । टाउन कॉलेज फाटक के पास सोमवार को नव स्थापित प्रतिष्ठान अरमान स्टूडियो का समाराेह पूर्वक उद्घाटन किया गया 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता व शेरेंका सरपंच नवनीत पुनिया, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित स्वामी व राजेश पुरी द्वारा संयुक्त रुप से प्रतिष्ठान का रिबन काटकर उद्घाटन किया गया। 


इस अवसर पर प्रतिष्ठान के संचालक प्रगट सिंह मान ने बताया कि हमारे यहां पर फुल HD वीडियो, कैमरा कवरिंग एंड ऑल प्रोग्राम HD फोटो एंड वीडियो की सुविधा उपलब्ध है। 


इस अवसर पर एनएसयूआई पूर्व जिला महासचिव प्रदीप जलंधरा शाहरुख रोडावाली राजू खान प्रकाशमान सुरजीत मान भूपेंद्र नेहरा संदीप समरा गौरव कथूरिया सोनू पंडित शिव प्रकाश शर्मा जस्सी रामगढ़िया कुलदीप भुल्लर पवन कुमार आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ