धानोठी छोटी में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित
सादुलपुर। गाॅव धानोठी छोटी में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन पीसीसी सचिव कृष्णा पूनिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें ताम्बा खेड़ी, धानोठी बड़ी, रामसरा ताल व गालड़ आदि ग्राम पंचायतों के कांग्रेसी कार्यकर्ताआंे ने भाग लिया। वही सम्मेलन के दौरान पीसीसी सचिव कृष्ण पूनिया ने कार्यकर्ताआंे को आगामी विधानसभा चुनावो की रूप रेखा तैयार कर बुथ स्तर की जिम्मेवारिया सोंपी। सम्मेलन के दौरान कुछ कार्यकर्ताओ ने पूर्व की अपनी पार्टी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते हुए पूनिया से कहा कि आगामी विधानसभा चुनावो में कृष्णा पूनिया के मान-सम्मान मंे किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जायेगी।
वही सम्मेलन के दौरान पदमश्री कृष्णा पूनिया ने कार्यकर्ताआंे को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव सिर्फ मैं नहीं लड़कर गरीब, किसान, मजदूर आप सभी को लड़ना है। पूनिया ने कहा कि पूर्व मे गहलोत सरकार द्वारा चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओ को वर्तमान में भाजपा सरकार ने अधर में लटका दिया है तथा समिक्षा के नाम पर योजनाआंे को बन्द कर गरीब व आमजन के साथ खिलवाड़ की जा रही है। वही पूनिया ने भाजपा सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि राजगढ में चिकित्सा, स्वास्थय एवं शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है मगर स्थानीय नेताओं द्वारा विकास के नाम पर झुठी वाह-वाही लूटी जा रही है।
पूनिया ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नाम पर किसानो के साथ खुल्ली लूट किये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त बीमा योजना में मुआवजे से ज्यादा तो प्रीमीयम राशी ही काटी जा रही है, जिसका आगामी चुनावों में जनता ने वोट की चोट देकर बदला लेने का मानस बना लिया है जिसका सरकार को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस अवसर पर सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे