श्रीगंगानगर। पुलिस विभाग श्रीगंगानगर द्वारा आम नागरिकों से अपील की है कि गणतंत्रा दिवस के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से किसी प्रकार की लावारिस वस्तु, सामान, वाहन जैसे सुटकेस, रेडियों आदि को न छुवें एवं इसकी सूचना तत्काल निकटतम पुलिस अधिकारी, पुलिस थाना, सिटी कंट्रोल (टेलीफोन नम्बर 100 या 0154-2443055) रूम को देवें।
जिले में जहां-जहां पर भी गणतंत्रा दिवस समारोह का आयोजन किया जावेगा, वहां पर कोई भी आगन्तुक अपने साथ सुरक्षा की दृष्टि से थैला, अटैची, टिफिन, बिडी सिगरेट, माचिस, रेडियों, कैमरा, मोबाईल फोन एवं अन्य कोई इलेक्ट्रानिक उपकरण न लावें।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे