Advertisement

Advertisement

पालनहार योजना हुई ऑनलाईन,पात्र परिवारों को अंतिम अवसर

श्रीगंगानगर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पालनहार योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना को पूर्णत ऑनलाईन कर दिया गया है। जून 2016 से पूर्व योजना में लाभ प्राप्त कर रहे समस्त लाभार्थी आप अपने पालनहार के लाभान्वित बालक, बालिका को ई-मित्रा पर साथ ले जाकर प्रक्रिया पूर्ण कर सत्यापन कार्य पूर्ण करावें। इस संबंध में भी व्यक्तिशः व पोस्ट कार्ड भिजवाकर सूचित किया जा चुका है। 




जिसने भी बायोमैट्रिक नही करवाया है आगामी सात दिवस में ई-मित्रा पर जाकर सत्यापन कार्य पूर्ण करावें। बायोमैट्रिक के अभाव में जून 2017 के बाद भुगतान नही होने पर स्वयं जिम्मेदार रहेंगे। 
सामाजिक न्याय एवं  अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री बी.पी.चंदेल ने बताया कि बायोमैट्रिक सत्यापन प्रक्रिया में अपने पुराने पालनहार के बैंक खाता पासबुक साथ ले जाये। पालनहार को भामाशाह कार्ड साथ ले जावें। बच्चों के आधार कार्ड साथ ले जावे। बच्चों का वर्ष 2017-18 में स्कूल में जाने का प्रमाण पत्रा साथ ले जावें। लाभार्थी बालक-बालिकाओं को फिंगरप्रिंट हेतु साथ लेकर जाना अनिवार्य है। सभी दस्तावेज और बालक बालिका के साथ ई-मित्रा, अटल सेवा केन्द्र पर जाकर एसएसओ पोर्टल पर पालनहार योजना में ओल्ड एनरोलमेंट में सत्यापन करवाना है। इस सूचना के द्वारा समस्त ग्राम सचिवों, आशा सहयोगिनी, आंगनबाडी कार्यकर्ता को निर्देशित किया है कि उन्हें ग्राम पंचायत क्षेत्रा के समस्त पुराने पालनहारों का बायोमैट्रिक सत्यापन ई-मित्रा से करवाना सुनिश्चित करावें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement