राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा

राष्ट्रीय ध्वज और सोलर पावर प्लान्ट का लोकार्पण

जयपुर। राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कल्याण सिंह ने राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा में स्थापित एक सौ फीट के राष्ट्रीय ध्वज और तीन सौ किलोवाट रूफ टॉप सोलर पावर प्लान्ट का शनिवार को यहां राजभवन से ऑनलाइन लोकार्पण किया।





कुलाधिपति श्री सिंह को राजस्थान तकनीकी विश्ववि़द्यालय के कुलपति श्री एन.पी. कौशिक ने राष्ट्रीय ध्वज और सोलर पावर प्लान्ट के बारे में जानकारी दी। राज्यपाल श्री सिंह को कुलपति श्री कौशिक ने ’’दा किंगडम दैट वाज कोटा’’ में प्रचलित पेंटिग्स पर आधारित कॉफी टेबल बुक भेंट की।



 इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री देबाशीष पृष्टि, विशेषाधिकारी डॉ. अजय शंकर पाण्डेय सहित विश्वविद्यालय और राजभवन के अधिकारी उपस्थित थे।इस कार्यक्रम को विश्वविद्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कोटा में ऑनलाइन देखा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ