Advertisement

Advertisement

बसन्त पचंमी उत्सव मनाया गया-रायसिहनगर

             

रायसिहनगर(हरप्रीत सिह)राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सगंराना में सोमवार को प्रधानाचार्य श्री रामेश्वरदयाल , बलवीर माहीच, मुख्यतार सिंह, की अध्यक्षता में बसंत पंचमी पर्व मनाया गया । इस अवसर पर विधार्थियों ने मॉ सरस्वती की पूजा -अर्चना करके बसन्त पचंमी के उपर बच्चो ने कविता, कहानियॉ अपने अपने विचार प्रकट किये। प्रधानाचार्य श्री रामेश्वरदयाल ने बताया कि ऋतु छ: होती है लेकिन सबसे बड़ी बसन्त  ऋतु होती है उन्होनें कहा की बोर्ड कक्षा में पढ़नें वाले छात्र छात्राओं को अब मन लगाकर पढ़ना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement