Advertisement

Advertisement

न्यायाल परिसर में फायरिंग मामले मे चोथे रोज भी पुलिस को नही मिली सफलता

वांछित आरोपियो की सही पहचान देने वालो को 5-5 हजार पुरस्कार देने की घोषणा 

क्यूआरटी का दल भी पहुॅचा राजगढ
 सादुलपुर । न्यायालय परिसर में घूसकर की गई फायरिंग व हिस्ट्रीस्टिर की मौत के मामले में पुलिस के हाथ चैथे रोज भी खाली रहे। वही मामले में पुलिस की मदद के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित क्यूआरटी की विशेष टीम ने भी उप पुलिस अधिक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में यहां डेरा डाला है। अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक राजेन्द्र मीणा ने बताया कि विभिन्न थानाधिकारियो के नेतृत्व में गठित टीमें फरार आरोपियो के सम्भावित स्थानो पर लगातार दबिस दे रही है,



 इसमे हमे ंहरियाणा पुलिस की टीमे ंभी हमारा साथ दे रही है जिसके कारण आरोपियो की शिघ्र गिरफ्तारिया होने की सम्भावना है। मीणा ने बताया कि भेजी गई टीमो के अलावा क्षैत्र के मोबाइल टावरों में आये अज्ञात मोबाइल नम्बरो की जाॅच व सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खंगालने के अलावा सादा वर्दी में भी पुलिसकर्मी सम्भावित जगहो पर निगरानी में लगे है। 



वही पुलिस ने अपने मुखबिरी तन्त्र को भी सक्रिय कर दिया है। उप पुलिस अधिक्षक सुरेन्द जागिड़ व थानाधिकारी भगवानसहाय मीणा ने बताया कि आरोपियो की लोकेशन के आधार पर दबिस उन्हे गिरफतार करने के लिए राजस्थान पुलिस का विशेष प्रशिक्षित दल क्यूआरटी भी यहंा पहूॅच चूका है जो किसी भी परिस्थति में मुकाबला करने मे सक्षम हैं। जागिड़ ने बताया कि त्वरीत सहायता दल का नेतृत्व उप पुलिस अधिक्षक स्तर के अधिकारी द्वारा किया जा रहा है जिसमे ंशामिल कमाण्डो, अत्याधुनिक हथियारों व हर स्थिती से निपटने में प्रशिक्षत हैै।



प्रकरण में वांछित आरोपियो की सही सूचना देने वाले को नकद पुरस्कार की घोषणा-
वही प्रकरण में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय चूरू द्वारा राजगढ न्यायालय में फायरिंग करने के मामले में अनुसंधान हेतु 9 वांछित आरोपियों में से प्रत्येक वांछित की सही सूचना देने पर 5-5 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने बताया कि वांछित सम्पत नेहरा निवासी कालोड़ी तहसील राजगढ, बिन्टु जाट निवासी मोडासीया, राजेश जाट निवासी कैर की ढाणी, प्रवीण जाट निवासी कैर की ढाणी, अक्षय जाट निवासी पहाड़ी, विपिन जाट निवासी पहाड़ी, कुलदीप जाट निवासी मिठ्ठी, नवीन जाट निवासी काकड़ोली तथा संदीप जाट निवासी सिंघाणी आदि सभी हरियाणा निवासी की सही सूचना देने वाले व्यक्ति को नकद पुरस्कार दिया जायेगा तथा सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान को पूर्णत्या गुप्त रखा जायेगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement