महिला अधिकारिता विभाग की ओर से 9 से 18 फरवरी तक लगेगा मेला
उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला -2018 के साथ आयोजित होगा ‘‘अमृता हाट‘‘
उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला-2018 की तैयारियां चल रही है जोरों पर
श्रीगंगानगर। जिले में पहली बार जिला स्तरीय ‘‘अमृता हाट‘‘ मेले का आयोजन होने जा रहा है। देशी उत्पादों के इस मेले का आयोजन महिला अधिकारिता विभाग की ओर से 9 से 18 फरवरी को उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला-2018 के साथ किया जा रहा है।
सुखाडिया सर्किल पर स्थिति रामलीला मैदान पर इस मेले का आयोजन होगा। जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक श्रीमती मंजू नैण गोदारा ने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र द्वारा 9 से 18 फरवरी 2018 तक आयोजित उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला-2018 की तैयारियां जोरो पर चल रही है। मेले में अब तक जयपुर, अलवर, सीकर, बीकानेर, हनुमानगढ, चूरू धोलपुर आदि जिले के अलावा उत्तरप्रदेश, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली व हरियाणा आदि राज्यों से 130 दुकानें बुक हो चुकी है कुल 150 दुकानें लगाई जानी है। राजस्थान व राजस्थान के बाहर के जिलों के दस्तकारों व उद्यमियों द्वारा स्टॉले बुक करवाने हेतु निरंतर सम्पर्क किया जा रहा है।
जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक श्रीमती मंजू नैण गोदारा ने बताया कि मेले में इस बार विभिन्न विभागों- उद्योग, कृषि, चिकित्सा, शिक्षा, शहरी विकास, नागरिक सुरक्षा, पुलिस व बैंकों द्वारा प्रतिदिन अलग से कार्यक्रम आयोजित कर आम जन से जुड़ी हुई विभिन्न योजनाओं की जानकारी मेला स्थल पर ही प्रदान की जावेगी। मेले को व्यापक व विह्गम बनाने के लिए बाहर के आर्टीजन से भी निरन्तर सम्पर्क कर बुलाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि मेला स्थल पर कला का प्रदर्शन करवाया जा सके।
महिला अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री विजय कुमार ने बताया कि अमृता हाट मेले में महिला स्वयं सहायता समूहों की ओर से निर्मित स्वनिर्मित सामानों की करीब 50 दुकानें लगाई जा रही है। जिसमें महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित उत्पाद लाख की चुड़ियां, मोजड़ी, टेरा कोटा, पेपर मेषी, वस्त्रा उत्पादों में कशीदाकारी, जरी, चिकन, पेचवर्क, कांच जड़ाई, बंधेज, लहरिया, मोठड़ा, जयपुरी प्रिंट के सलवार सूट, साड़ियां, चद्दरों के अलावा खाद्य उप्पादों में आचार मुरब्बा, पापड़, मसाले, सूखी सब्जियों में सांगरी, फोफलिया, मंगोड़ी इत्यादि आर्कषण का केन्द्र रहेंगे। इसके अलावा मेले में बच्चों के लिए झुलों की व्यवस्था और खाने-पीने की स्टॉल भी लगाई जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे