3 वर्षों में ग्रामीण आवासों की संख्या 20819 हो जायेगीः जिला कलक्टर
श्रीगंगानगर। गरीब परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत वर्ष 2018-19 का लक्ष्य प्राप्त हो गया है। जिले में 7566 गरीब परिवरों के पक्के मकान बनाये जायेंगे।
जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गत 3 वर्षों से ग्रामीण आवासों का निर्माण किया जा रहा है। वर्ष 2016-17 में 5642 आवासों का निर्माण हुआ। वर्ष 2017-18 में 7611 आवासों का निर्माण प्रगति पर है तथा वर्ष 2018-19 के लिये भी 7566 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस प्रकार तीन वर्षों में यह योजना प्रारम्भ होने से अब तक 20819 आवासों का निर्माण हो जायेगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि वर्ष 2018-19 के प्राप्त लक्ष्यों में से घड़साना पंचायत समिति को 850 प्रधानमंत्री आवासों का, विजयनगर पंचायत समिति को 860, अनूपगढ़ पंचायत समिति को 902, करणपुर पंचायत समिति को 905, घड़साना व पदमपुर पंचायत समिति को 710-710 आवासों का, रायसिंहनगर पंचायत समिति को 990 आवासों का, सादुलशहर पंचायत समिति को 844 आवासों का तथा सूरतगढ़ पंचायत समिति के गांवों में पक्के मकान निर्माण के लिये 955 आवासों का लक्ष्य आवंटन कर दिया गया है। जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्राप्त लक्ष्यों में से तत्काल ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र परिवारों की स्वीकृतियां जारी कर प्रथम किश्त लाभार्थी के बैंक खातों में हस्तांतरित कर निर्माण कार्य प्रारम्भ करवाया जाये। (फोटो जिला कलक्टर और प्रधानमंत्री आवास योजना)
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे