श्रीगंगानगर। जिले के जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका श्योराण के तीन वर्ष अपने आप में उपलब्धियों भरे रहे है। आज से तीन वर्ष पूर्व आज ही के दिन 8 फरवरी, 2015 को सुशिक्षित, सरल श्रीमती प्रियंका श्योराण एक गृहिणी से जिला प्रमुख जैसा गरिमापूर्ण पद पर अपनी उपलब्धि को साबित करना निश्चित तौर पर चुनौती भरा था, जिसे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका श्योराण ने बखूबी साबित किया है। यही कारण है कि ग्रामीण क्षेत्रा में तीन वर्षों में भरपूर विकास कार्य स्वीकृत करवाये जाकर धरातल पर उन कार्यों को मूर्त रूप भी दिलाया गया।
श्रीमती श्योराण के उर्जावान सोच के कारण ही श्रीगंगानगर जिले को प्रथम बार अपने कार्यकाल के दौरान राष्ट्रीय स्तर से 50.00 लाख एवं राज्य स्तर से 25.00 लाख रूपये की राशि का पुरस्कार दिलाया। जिसके तहत् जिले को कुल राशि रूपये 75.00 लाख की पुरस्कृत राशि जिले के विकास कार्यों के लिये राष्ट्रीय कार्यक्रम में प्राप्त की, जो जिले के लिये एक महत्वपूर्ण उपलब्धि से कम नहीं।
जिला परिषद की ओर से करवाये जाने वाले कार्य स्वीकृतियों में जिला प्रमुख के कार्यकाल के दौरान बीएडीपी योजनान्तर्गत वर्ष 2014-15 में 328 कार्यों की स्वीकृतियां जारी की जाकर शत-प्रतिशत पूर्ण किया गया, वर्ष 2015-16 में 298 कार्यों में से 296 कार्य पूर्ण करवाये गये, वर्ष 2016-17 में 342 कार्यों में से 306 कार्य पूर्ण करवाये जा चुके है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग अन्तर्गत गत तीन वर्षों में श्रीगंगानगर पंचायत समिति अन्तर्गत प्रधानमंत्रा आवास योजना में राशि रूपये 1452.00 लाख के 1221 कार्यों को स्वीकृत करवाये जाकर 847 आवास पूर्ण करवाये जा चुके है। प्रधानमंत्रा आवास योजना, एमपीलैड, एमएलएलैड, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन एवं मुख्यमंत्रा जल स्वावलम्बन अभियान अन्तर्गत गत तीन वर्षों में राशि रूपये 8961.00 लाख की स्वीकृतियां जारी कर 8558 कार्यों को पूर्ण करवाया जा चुका है। स्वच्छता अभियान अन्तर्गत 7007 शौचालयों का निर्माण करवाया जाकर समस्त पंचायत समिति को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है।
पदमपुर पंचायत समिति अन्तर्गत राशि रूपये 9522.45 लाख की स्वीकृतियां जारी कर 13737 कार्यों को पूर्ण किया जा चुका है। जिसमें प्रधानमंत्रा आवास योजनान्तर्गत 1136 आवास पूर्ण करवाये जा चुके है एवं स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत 12211 शौचालयों का निर्माण करवाया जा चुका है।
रायसिंहनगर पंचायत समिति अन्तर्गत राशि रूपये 8694.60 लाख की स्वीकृतियां जारी की जाकर 8345 पूर्ण किया जा चुका है। जिसमें आवास योजनानतर्गत 1318 आवास पूर्ण करवाये जा चुके है एवं 6556 शौचालयों का निर्माण करवाया जा चुका है।
श्रीविजयनगर पंचायत समिति अन्तर्गत राशि रूपये 10436.44 लाख की स्वीकृतियां जारी करवायी जाकर 12891 कार्यों को पूर्ण करवाया जा चुका है। जिसमें प्रधानमंत्रा आवास योजनान्तर्गत 1709 आवास पूर्ण करवाये जाकर 10513 शौचालयों का निर्माण करवाया गया। अनूपगढ़ पंचायत समिति में विभिन्न योजनाओं में 11443.95 लाख रूपये की स्वीकृतियां जारी की जाकर 12056 कार्यों को पूर्ण करवाया गया जिसमें प्रधानमंत्रा आवास योजनान्तर्गत 1262 आवास निर्माण पूर्ण करवाये जाकर 10085 शौचालय निर्माण करवाये गये।
घड़साना पंचायत समिति में तीन वर्षों में राशि रूपये 10704.30 लाख रूपये की स्वीकृतियां जारी कर 13894 कार्यों को पूर्ण करवाया गया जिसमें प्रधानमंत्रा आवास योजनान्तर्गत 1051 आवास निर्माण पूर्ण करवाये जाकर 11801 शौचालयों का निर्माण करवाया गया।
सूरतगढ़ पंचायत समिति में तीन वर्षों में राशि रूपये 11519.55 लाख की स्वीकृतियां जारी की जाकर 14294 कार्यों को पूर्ण करवाया गया जिसमें प्रधानमंत्रा आवास योजनान्तर्गत 786 आवास पूर्ण करवाये जाकर 12786 शौचालयों का निर्माण करवाया जा चुका है।
सादुलशहर पंचायत समिति में तीन वर्षों में राशि रूपये 8611.50 लाख की स्वीकृतियां जारी की जाकर 11718 कार्यों को पूर्ण करवाया गया जिसमें प्रधानमंत्रा आवास योजनान्तर्गत 989 आवास पूर्ण करवाये जाकर 10217 शौचालयों का निर्माण करवाया जा चुका है।
श्रीकरणपुर पंचायत समिति में विभिन्न योजनाओं में गत तीन वर्षों में राशि रूपये 7761.87 लाख की स्वीकृतियां जारी की जाकर 10018 कार्यों को पूर्ण करवाया गया जिसमें प्रधानमंत्रा आवास योजनान्तर्गत 729 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण करवाया जाकर 8805 शौचालयों का निर्माण करवाया जा चुका है।
कृषि प्रधान जिला होने के कारण जिला प्रमुख द्वारा किसानों की ओर ध्यान देते हुए महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत प्राथमिकता के आधार पर जिले के कच्चे खालों को पक्का करने की सोच के साथ 7108.57 लाख की राशि स्वीकृत करते हुए 1218 मुरब्बा कच्चे खालों के स्थान पर पक्के खालों का निर्माण करवाया गया जिससे किसानों को अतिरिक्त पैदावार होने के साथ-साथ क्षेत्रा के किसानों की फसलों को अधिक पानी उपलब्ध हो सका। इसके साथ-साथ जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत व्यक्तिगत लाभ अन्तर्गत वर्ष 2015-16 में 7202.87 लाख रूपये राशि के 2552 कार्य, वर्ष 2016-17 अन्तर्गत 3324.66 लाख रूपये स्वीकृत कर 4366 कार्य, वर्ष 2017-18 में 4001.12 लाख के 6020 कार्य की स्वीकृति जारी कर कार्य को पूर्ण करवाने के साथ साथ नरेगा योजनान्तर्गत काम मांगने वालों को समय पर रोजगार उपलब्घ करवाया जा सका । वर्ष 15-16 में 25401.41 लाख रूप्ये के कार्य मनरेगा योजनान्तर्गत स्वीकृत किये जाकर 12574.10 लाख खर्च किये गये, वही वर्ष 16-17 में 27751.61 राशि स्वीकृत किये जाकर 18311.74 लाख, वर्ष 17-18 में 25265.44 लाख स्वीकृत किये जाकर 19238.94 लाख रूपये व्यय किये जाकर जिले के ग्रमीण अचल में विकास कार्य करवाये गये।
जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका श्योराण के गत तीन वर्षों के कार्यकाल के दौरान राज्य वित्त आयोग अन्तर्गत 146 कार्यां की स्वीकृतियां में 831.53 लाख रूपये स्वीकृत किये जाकर 76 कार्यां को पूर्ण किया जा सका है। जिला परिषद में जिला प्रमुख के कार्यकाल के दौरान 22 मृतक आश्रितों को एवं 46 बेरोजगार युवाओं को कनिष्ठ लिपिक के पद पर नियुक्तियां दी गयी तथा 691 तृतीय श्रेणी अध्यापकों को नियुक्तियां दी जा चुकी है वहीं इसके साथ-साथ जिले की कुल 336 ग्राम पंचायतों में 653 ग्राम पंचायत सहायकों को पदस्थापित किया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे