बजट में एक बार फिर जुमलों की बौछार: स्पर्धा चौधरी

स्पर्धा चौधरी,महिला कांग्रेस पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष

सांभरलेक (सुनील कुमावत)
प्रदेश महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व फुलेरा विधानसभा क्षेत्र की तेजतर्रार नेता स्पर्धा चौधरी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जिस तरह पिछले  चार वर्ष में भाजपा सरकार ने प्रदेश की भोली-भाली जनता को नए नए जुमले दिखा कर बेरोजगारी में धकेलकर रोजी रोटी छीनने का काम किया है

 इसी तरह इस बजट में भी किसानों व आम जनता को कर्जमाफी का सब्जबाग दिखा कर करारा तमाचा  मारा है।उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ लुभावने सपने दिखाती है जबकि हकीकत में कुछ नहीं करती। इसी भाजपा ने सता में आने से पूर्व 25 लाख नौकरियां देने का वादा युवाओं से किया था जो अब सबके सामने है।

 इस सरकार के झूठे पुलिंदों व अत्याचार के कारण हाल ही हुए उप चुनावों में जनता ने सबक सिखा दिया है। स्पर्धा चौधरी ने कहा कि  अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने सब वर्गों को ध्यान में रखकर कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई थी जिनको इस भाजपा ने झूठे जुमलों से सत्ता हासिल कर सत्ता में आते ही बंद कर दिया। अब आमजन इस सरकार को अंतिम विदाई देने का मानस बना चुका है इनकी जुमलेबाजी से तंग आ चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ