Advertisement

Advertisement

जंडवाली में विरोध प्रदर्शन,गौरवपथ का निर्माण लेवल के अनुसार नहीं करने का विरोध


हनुमानगढ़। गौरवपथ का निर्माण लेवल के अनुसार नहीं करने के विरोध में ग्राम पंचायत जण्डावाली के ग्रामीणों नें मंगलवार को विरोध प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया। ग्रामवासी वीर सिंह ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा ग्राम पंचायत जण्डावाली में लगभग 60 लाख रू की लागत से गौरवपथ मय नाली निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।

 ठेकेदार द्वारा उक्त गौरवपथ का निर्माण लेवल के अनुसार नहीं करवाया जा रहा है। जिससे भविष्य में ग्रामवासियों को घरों व बारिश के पानी की समुचित निकासी की समस्या का सामना करना पड़ेगा। उन्होने बताया कि गौरवपथ का निर्माण सड़क से कम से कम चार फुट उपर करना चाहिए। परन्तु ठेकेदार द्वारा डेढ़ फुट भरती कर ही निर्माण कार्य किया जा रहा है। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो ठेकेदार के कारिंदो ने ऐसे ही निर्माण कार्य की बात कहते हुए ग्रामीणों की समस्या को अनसुना कर दिया। वीर सिंह ने बताया कि गौरवपथ का निर्माण लेवल के अनुसार न करने से भविष्य में घरों के गन्दे पानी व बारिश के पानी की सुचारू निकासी नहीं हो पायेगी और उक्त पानी सड़कों पर ही पसरा रहेगा।

जिससे आस-पास के मकानों को नुकसान तो पहुंचेगा ही इसके अलावा गन्दे पानी से पनपने वाले मच्छारों के कारण विभिन्न प्रकार की बिमारियां फैलने का भी अंदेशा बना रहेगा। वीर सिंह ने कहा कि गौरवपथ निर्माण से पूर्व भी बारिश का पानी सड़क पर पसरा रहता है। यदि गौरवपथ बनने के बाद भी यही स्थिति रही तो 60 लाख रू लगाने का औचित्य ही क्या है। उन्होने बताया कि ठेकेदार द्वारा गौरवपथ को उंचा उठाने के लिए की जाने वाली मिट्टी भर्ती के खर्चे से बचने के लिए निर्माण कार्य लेवल के अनुसार नहीं करवाया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस सम्बन्ध में बुधवार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया जायेगा। उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं होता है तो गौरवपथ का निर्माण कार्य बंद करवा दिया जायेगा। इस अवसर पर वीर सिंह, मंगतराम, दूलीचंद, जसवीर, राधेश्याम, नत्थूराम, भूपचंद, भोजराम, प्रीतमपाल, सतपाल आदि ग्रामीण मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement