हनुमानगढ़। मोबाईल आटा चक्कीयों को संचालित किये जाने की अनुमति प्रदान किये जाने की मंाग को लेकर गुरूवार को मोबाईल आटा चक्की संचालकों ने कलैक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर एडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन
सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में मौजूद जयनारायण शर्मा ने बताया कि यह सब गरीब मजदूरी पेशा लोग है
जिनका मुख्य व्यवसाय टैक्टरों के माध्यम से मोबाईल आटा चक्कियंा चलाकर घर-घर गेंहू पिसाई करना है तथा इससे होने वाली आय से उक्त लोग अपना जीवन यापन कर रहे है। उन्होने बताया कि उक्त लोग दूर दराज की ढाणीयों, चको में जाकर मोबाईल आटा चक्कियों के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों के घर के आगे जाकर ही गेंहू पिसाई का कार्य कर जरूरतमंद परिवारों विधवा महिलाओं, विकलागों आदि को सुविधायें प्रदान कर रहे है और इनसे समाज के किसी भी वर्ग को कोई तकलीफ नही है।
लेकिन चंद साधन सम्पन्न लोग अपने निजी लाभ के लिए इनके व्यवसाय को गैर कानूनी बताकर उक्त व्यवसाय को बंद करवाने की फिराक में है परन्तु इसके विपरीत समाज का ज्यादातर तबका इनके व्यवसाय से सहमत है जिन्होने पूर्व में अपने सहमति पत्र अपने हस्ताक्षरों सहित दिये थे जो पूर्व में दिये गये प्रार्थना पत्र के साथ सल्गन किये जा चुके है।
ज्ञापन में प्रतिनिधि मण्डल ने मोबाईल आटा चक्कियों को संचालित किये जाने की अनुमति प्रदान करने की मंाग की। ज्ञापन सौंपने वालों में जयनारायण शर्मा, तरसेम सिंह, सुभाषचन्द्र, अमरजीत सिंह, आत्माराम, राजेन्द्र कुमार, मोहनलाल, राकेश, राजु कुमार,मोनू, मुकेश आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे