Advertisement

Advertisement

दिल्ली सरकार ने इस साल गेहूं खरीद का लक्ष्य घटाया


व्यापार। सरकार ने अप्रैल से शुरु होने वाले विपणन वर्ष 2018-19 में 3.2 करोड़ टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है। जब‎कि विपणन वर्ष 2017-18 के दौरान भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने तीन करोड़ 8.2 लाख टन गेहूं की खरीद की थी।

 खाद्य मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि सरकार की ओर से की गई व्यवस्थाओं पर यहां विचार विमर्श के लिए प्रदेशों के खाद्य सचिवों की बैठक में यह निर्णय किया गया। हालांकि पिछले साल खरीद का लक्ष्य हासिल नहीं हो सका था और किसी तरह से 308 लाख टन की ही खरीद हो सकी थी। 

इस साल मध्य प्रदेश में कम बुआई और बेमौसम बारिश से गेहूं की पैदावार में कमी का अनुमान है। हालांकि उत्तर प्रदेश के लिए सरकार ने खरीद का लक्ष्य बढ़ाकर 40 लाख टन कर दिया है। बाकी राज्यों की बात करें तो पंजाब के लिए 119 लाख टन का लक्ष्य है। जबकि हरियाणा के लिए 74 लाख टन और मध्य प्रदेश के लिए 67 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है। वहीं राजस्थान में सरकार 16 लाख टन गेहूं खरीदेगी। जबकि बिहार में 2 लाख टन और उत्तराखंड के लिए 1 लाख टन का लक्ष्य है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement