हनुमानगढ़। स्थानीय सेक्टर 12 वार्ड नं 6 स्थित गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंघ जी मे सालाना शहीदी समागम के उपलक्ष्य में विगत 9 फरवरी से श्री अखंड पाठ साहिब की लड़ी शुरू की गई जिसमें आज 7 अखंड पाठ साहिब के भोग डालें गए और 8 अखंड पाठ साहिब का प्रकाश किया गया।
गुरुद्वारा के मुख्य सेवादर भाई बलजीत सिंह बिल्ला ने बताया कि सलाना शहीदी समागम के इसी क्रम में फरवरी से अमृत वेले की प्रभातफेरी सांगतो द्वारा निकाली जा रही है जो कि 24 फरवरी तक चलेगी ,22 फरवरी को विशाल नागरकीर्तन निकाला जायेगा जो कि शहर के मुख्य इलाको से होता हुआ रोड़ावाली जोड़किया से निकलेगा और 23 फरवरी को रात्रि दीवान में संत गुरपाल सिंह 18 एफ वाले सगतो को कीर्तन दवारा निहाल करेगे ।
इसी के तहत 24 फरवरी को अमृतवेला प्रभात फेरी नगरकीर्तन होगा और मुख्य समागम 25 फरवरी को होगा जिसमें तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी अपनी हाजिरी लगाएंगे ओर गुरदयाल सिंघ ऐलनाबाद रागी गुरजीत सिंघ बुद्दजोहड़ वाले कथा कीर्तन द्वारा निहाल करेगे।गुरु का लंगर अटूट बरतेगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे