हनुमानगढ़। जंक्शन के एनपीएस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने देश भर में अपना परचम लहराया है। 2007 में कक्षा 12 से पासआउट हुये निपून गोयल इंजीनियर बनकर और पूरे देश में अपना लोहा मनवा कर शनिवार को पुन: विद्यालय प्रागंण में आये। इस मौके पर एनपीएस के विद्यार्थियों के लिये एक मोटिवेशन सेमीनार का आयोजन किया। विद्यालय प्रिंसीपल हितेन्द्र शर्मा ने बताया कि इजीनियर निपून गोयल ने कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक अपनी पढाई एनपीएस स्कूल में सम्पन्न की है।
और वर्ष 2006-07 में एनपीएस से कक्षा 12वीं पास आउट कर आईआईटी दिल्ली में अपनी आगे की शिक्षा पूरी की। उन्होने बताया कि वर्तमान में निपून देश की सबसे बड़ी कम्पनी क्युरोफाये के सीईओ है जो सवा दो लाख डॉक्टर्स को एक सुत्र में बांधने का कार्य कर रही है जिसमें सभी डॉक्टर्स हर जटिल समस्या का एक दूसरे कि सलाह से समाधान करते है। उन्होने बताया कि अमेरिका में सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली व लोकप्रिय मैगजीन फार्बस में निपून का इन्टरव्यु आया है।
ज्ञात रहे कि फार्बस मैगजीन में पूरे विश्व के तीस वर्ष से कम युवाओं का इन्टरव्यू आता है जिन्होनेे पूरे देश लोहा मनवाया हो। शनिवार को विद्यालय प्रागंण में आयोजित सेमीनार को संबोधित करते हुये निपून ने विद्यार्थियों को कभी भी हार न मानने और बार बार प्रयास करने के लिये प्रेरित किया। उन्होने कहा कि हर बच्चां जरूरी नही तभी कामयाब हो जब वह स्कूल का टॉपर हो। उन्होने कहा कि कामयाबी के पीछे सिर्फ गुरू और गुरू द्वारा दिखाये गये मार्गदर्शन पर चलने की आवश्यकता होती है ।
उन्होने कहा कि आज वह जिस भी मुकाम पर है वह एनपीएस व एनपीएस के शिक्षकों की बदौलत है। उन्होने कहा कि आवश्यक नही कि व्यक्ति प्रथम प्रयास में सफलता हासिल करे परन्तु सफलता हासिल करने के लिये दूसरी या तीसरी बार में दोगुनी इच्छाशक्ति से प्रयास करना आवश्यक है और जब व्यक्ति की इच्छाशक्ति और ढृढ निश्चय शक्ति मजबूत हो तो वह हर मुश्किल से मुश्किल मुकाम को भी हासिल कर सकता है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रिंसीपल हितेन्द्र शर्मा ने निपुन गोयल को स्मृति चिन्ह देंकर उनका अभिनंदन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे