Advertisement

Advertisement

बीकानेर:-ब्रिज प्रतियोगिता में राजपुताना टीम बनी विजेता


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)।  राजस्थान स्टेट ब्रिज प्रतियोगिता का खिताब  राजपुताना टीम ने बीकानेर टीम को 24 बोर्ड के फाइनल मुकाबले में 31-7  अंकों से हराकर लगातार तीसरी बार जीत हासिल की। राजपुताना टीम में  के.पी. माथुर, सोम मित्तल, आनंद तोषनीवाल, एन. के. शर्मा शामिल थे। 

इससे  पूर्व सेमिफाइनल मुकाबलों में राजपुताना टीम ने रेज्यूनेंस टीम को 39-37  अंकों से पराजित किया। दूसरे सेमिफाइनल में बीकानेर टीम ने पुलिस  महानिदेशक अरुण दुग्गड़ की टीम को 24 अंकों से हराया। उपविजेता बीकानेर  टीम में एम.एम. मूंधड़ा, प्रदीप गोविन्द, पूनीत गंगल, डॉ. जे. पी. लखोटिया  तथा एस. एस. भार्गव शामिल रहे। सोमवार को मास्टर पेयर प्रतियोगिता का  फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 

आयोजन सचिव एम. एम. मूंधडा ने बताया  कि सोमवार को प्रतियोगिता के विजेताओं के लिये पारितोषिक वितरण समारोह  आयोजित किया जाएगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉ.  बुलाकीदास कल्ला होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement