Advertisement

Advertisement

चुनाव आयुक्त ने स्वयंसेवी संस्थाओं से किया विशेष योग्यजनों को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ने का आग्रह


जयपुर,। चुनाव आयुक्त श्री सुनील अरोड़ा ने मंगलवार को विशेष योग्यजनों की मदद के लिए कार्य करने वाले स्वयंसेवी संगठनों और संस्थानों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि ये संस्थाएं न केवल ऎसे लोगों को स्वाभिमान के साथ जीना सिखा रही हैं बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का भी प्रयास कर रही हैं। 






मुलाकात के दौरान उन्होंने सभी संस्थाओं से विशेष योग्यजन, दिव्यांग, दृष्टि बाधित, मूक-बधिर लोगों का डेटाबेस बनाने और योग्य मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हर स्तर पर ऎसे प्रयास किए जाएं कि प्रदेश का एक भी विशेष योग्यजन मतदाता सूची के पंजीकरण से अछूता ना रहे।





श्री अरोड़ा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को आगामी एक माह में स्वयंसेवी संस्थाओं और संगठनों के साथ राष्ट्रीय स्तर की वर्कशॉप कर उनसे विशेष योग्यजनों को निर्वाचन प्रक्रिया में जोड़ने के सुझाव लेने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने निर्वाचन विभाग के ब्रांड एंबेसेडर श्री देवेन्द्र झांझड़िया से भी मुलाकात की और निर्वाचन प्रक्रिया में उनके सहयोग और प्रयासों को भी सराहा। 





इस अवसर पर सवाई मानसिंह अस्पताल के अतिरिक्त निदेशक श्री एच.के.वर्मा, डॉ. गंगासिंह, सवाई मानसिंह अस्पताल की आरआरसी सेंट की प्रोफेसर डॉ. राजेश कुमारी, उमंग संस्था की प्रतिनिधि डॉ. मीनाक्षी श्रीवास्तव सहित कई संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement