223 आवेदकों को कृषि कनेक्शन जारी
श्रीगंगानगर। राज्य सरकार द्वारा माह जुलाई 2017 में ऐटा सिंगरासर क्षेत्र में श्रीगंगानगर जिले की 9 ग्राम पंचायतों तथा हनुमानगढ़ जिले की 4 ग्राम पंचायतों में बूंद-बूंद सिंचाई पद्धति योजना के तहत कृषि कनेक्शन दिये जाने हेतु विशेष पैकेज घोषित किया था, जिसमें आवेदक को तुरन्त प्राथमिकता से कृषि कनेक्शन के साथ-साथ, जारी किये जाने वाले मांग पत्र की 50 प्रतिशत राशि की छूट दी गई है। योजना में विधुत तंत्र के विस्तार हेतु पांच 33/11 केवी की उपचौकियां भी स्वीकृत की जा चुकी है तथा माह अप्रेल 2018 से पूर्व ही इन उपचौकियों का निर्माण करवाया जाना प्रस्तावित है।
जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में पैकेज के तहत कनेक्शन लिये जाने हेतु 1021 आवेदकों ने आवेदन किया था। इन सभी प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए अब तक 520 आवेदकों को मांग पत्रा जारी कर दिये गये है तथा शेष सभी आवेदकों को 15 फरवरी 2018 तक मांग पत्र जारी कर दिये जावेंगे।
इसके अलावा मांग पत्र जमा वाले 361 आवेदनों में से 223 आवेदकों को कृषि कनेक्शन जारी किये जा चुके है। योजना के इच्छुक आवेदकों से अनुरोध है कि वे योजना में कृषि कनेक्शन लिये जाने हेतु मांग पत्र की राशि सहायक अभियंता कार्यालय में जमा करवावें तथा कुल 335 आवेदकों के यहां अभी तक कुआं नही खुदा है, वे भी अपने कुएं को तैयार कर सूचना सहायक अभियंता कार्यालय में प्रस्तुत करें ताकि उन्हें त्वरित गति से मांग पत्रा जारी किये जाने की कार्यवाही की जा सकें।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे