Advertisement

Advertisement

पर्ची सट्टा लिखते एक व्यक्ति गिरफ्तार राजेश करड़वाल

गोलूवाला -गोलूवाला पुलिस ने देर शाम को खोथावाली बस स्टेण्ड पर  छापा मारकर एक जने को सट्टे की खाईवाली करते हुए गिरफ्तार किया।पकड़े गए व्यक्ति शैलेन्द्र कुमार पुत्र भूपराम बिश्नोई के पास से सट्टा पर्ची के अलावा 1020रु बरामद किए गए। पुलिस ने शेलेन्द्र बिश्नोई को गिरफ्तार करते हुए 13आर पी जी ओ के तहत कार्रवाई की है।सहायक सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया मुखबिर से सुचना मिलने पर   पुलिस  ने छापा मारकर बस स्टैंड खोथावाली में एक दुकान पर सट्टा लिखते  हुए एक जने को गिरफ्तार किया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement