Advertisement

Advertisement

सोशियल मीडिया कैंपेन ‘दि ग्रेट इंडियन ब्लॉग टे्रन’ का आयोजन 7 फरवरी को देश-विदेश के 15 ब्लॉगर करेंगे पैलेस ऑन व्हील्स में यात्रा

जयपुर,। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय, आई.आर.सी.टी.सी और राजस्थान, कर्नाटक एवं महाराष्ट्र राज्यों के पर्यटन विभागों द्वारा संयुक्त रूप से भारत की शाही रेलगाड़ियों के व्यापक प्रचार-प्रसार के एक सोशियल मीडिया कैंपेन ‘दि ग्रेट इंडियन ब्लॉग टे्रन’ का आयोजन किया जाएगा। 




इस कैंपेन का आयोजन बुधवार 7 फरवरी को किया जाएगा जिसमें देश-विदेश के 60 प्रसिद्ध ब्लॅागर भाग लेंगे। इस सोशियल मीडिया कैंपेन में इन ब्लॉगर्स को विश्व प्रसिद्ध शाही रेलगाडियों पैलेस ऑन व्हील्स, डैक्कन ओडिसी, गोल्डन चौरियट और महाराजा एक्सप्रेस में एक सप्ताह की यात्रा करवाई जाएगी।




इस कैंपेन का मुख्य उद्देश्य शाही रेलगाड़ियों में सफर के लिए देशी एवं विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करना है। यात्रा के उपरांत ब्लॉगरर्स अपने अनुभवों पर आधारित वीडियोज, फोटोज एवं स्टोरिज का ब्लॉग द्वारा व्यापक एवं विस्तृत प्रचार करेंगे।  





इसी श्रृंखला में पैलेस ऑन व्हील्स में 15 ब्लॉगर्स को 7 फरवरी से 14 फरवरी 2018 तक जयपुर, सवाईमाधोपुर, रणथम्भौर और चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर और आगरा की यात्रा करवाई जाएगी।





यात्रा पर जाने वाले ब्लॉगर्स में भारत के अतिरिक्त कनाडा, स्पेन, कैलिफोर्निया, रोमानिया, अमेरिका, इंग्लैंड, थाईलैंड देशों के ब्लॉगर्स शामिल हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement