Advertisement

Advertisement

मील बचाओं संघर्ष समिति का अनशन चार दिनों से जारी


हनुमानगढ़। मील बचाओं संघर्ष समिति द्वारा वंचित रहे श्रमिकों को प्रतिनियुक्ति देने व सामायोजन की मांग को लेकर पिछले चार दिन से शहर के हदय स्थल भगत सिंह चौक पर सात अनशनकारी मजदूर आमरण अनशन पर डटे हुए है। आमरण अनशन स्थल पर बैठे सातों अनशनकारी श्रमिकों राहुल यादव सहदेव सिंह
जगदीश कुमार मनफूल सैनी  किशन बागड़ी श्रवण कुमार किशन सिंह के हालत बिगड़े हुए हैं जिसके चलते कल बुधवार को जंक्शन पुलिस धरना स्थल पर पहुची और आमरण अनशन स्थल पर बैठे मनफूल सैनी इसकी हालत  ज्यादा बिगड़ी हुई थी उसको जबरल उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया

 परन्तु श्रमिकों की एकता व सरकार को झुकाने के इस संघर्ष में श्रमिक एक बार फिर विजयी रहे क्योकि श्रमिक मनफूल सैनी को अस्पताल में ले जाये जाने के बाद भी मनफूल सैनी ने mनहीं ड्रिप नही लगवाई और ना ही कोई और ट्रीटमेंट लिया और उसी समय मनफूल सैनी वापस धरना स्थल पर आकर बैठ गया सातों आमरण अनशनकारी श्रमिकों का कहना है कि चाहे हमारी जान क्यों ना चली जाए लेकिन जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक हमारा अनशन निरंतर जारी रहेगा।

 वहीं जंक्शन थाना प्रभारी राजेश सिहाग ने बताया कि श्रमिक मनफूल सैनी की तबीयत ज्यादा बिगड़ी हुई थी इसलिये उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। गौरतलब है कि सरकारी विभाग में समायोजन की मांग को लेकर स्पिनिंग मिल के श्रमिक 4 दिन से लगातार आमरण अनशन पर बैठे है। आज अनशन स्थल पर  कांग्रेस के पूर्व मंत्री  चौधरी विनोद कुमार पहुंचे और अनशनकारियों की हौसला अफजाई करते हुए उनको पूरा समर्थन और साथ देने का वायदा किया इस अवसर पर हुई सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि श्रमिकों के इतने लम्बे संघर्ष के बाद भी प्रशासन व सरकार अपनी हठ धर्मिता पर अड़ी है। उन्होने कहा कि अगर सरकार अभी भी श्रमिकों की और ध्यान नही देती और अगर किसी भी श्रमिक को इस आमरण अनशन के दौरान कुछ भी हुआ तो यह भाजपा  कि केन्द्र व राज्य सरकार एवं हनुमानगढ़ जिला प्रशासन के लिए बहुत ही शर्मनाक होगा और वो दिन पूरे हनुमानगढ़ के लिए काला दिन होगा। उधर लगातार प्रशासनिक चिकित्सक के द्वारा मजदूरों के स्वास्थ्य कि रोजाना जांच की जा रही है।

 अनशन स्थल पर कांग्रेस नेता डॉ सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़ कांग्रेस अन्य पिछड़ा विभाग के हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष गुरदीप सिंह चहल कांग्रेस के पूर्व पार्षद निरंजन नायक मुल्कराज शर्मा कांग्रेसी पार्षद अशोक यादव कांग्रेस कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष जसपाल सिंह रावतसर युवक कांग्रेस के नवदीप सिंह राणा  गोविंद सांगवान रावतसर  इशाक खान वेद प्रकाश मानुका माकपा के बीएस पेन्टर, रोड़वेज यूनियन के नेता पृथ्वी महला श्रमिक नेता भागीरथ डूडी महावीर सिंह राठौड़ सुल्तान खान बजरंग सिंह सहित अन्य श्रमिक डटे हुए हैं इस दौरान धरना स्थल पर पहुंचे जंक्शन पुलिस थाने के एएसआई गुरचरण सिंह ने धरना स्थल पर पहुंच कर मनफूल सैनी को ले जाकर के अस्पताल में भर्ती करवाने का प्रयास किया जिस पर अनशनकारी मनफूल सैनी ने जाने से इंकार कर दिया। हनुमानगढ़। मील बचाओं संघर्ष समिति द्वारा वंचित रहे श्रमिकों को प्रतिनियुक्ति देने व सामायोजन की मांग को लेकर पिछले चार दिन से शहर के हदय स्थल भगत सिंह चौक पर सात अनशनकारी मजदूर आमरण अनशन पर डटे हुए है। आमरण अनशन स्थल पर बैठे सातों अनशनकारी श्रमिकों राहुल यादव सहदेव सिंह जगदीश कुमार मनफूल सैनी  किशन बागड़ी श्रवण कुमार किशन सिंह के हालत बिगड़े हुए हैं जिसके चलते कल बुधवार को जंक्शन पुलिस धरना स्थल पर पहुची और आमरण अनशन स्थल पर बैठे मनफूल सैनी इसकी हालत ज्यादा बिगड़ी हुई थी 

 उसको जबरल उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया परन्तु श्रमिकों की एकता व सरकार को झुकाने के इस संघर्ष में श्रमिक एक बार फिर विजयी रहे क्योकि श्रमिक मनफूल सैनी को अस्पताल में ले जाये जाने के बाद भी मनफूल सैनी ने नहीं ड्रिप नही लगवाई और ना ही कोई और ट्रीटमेंट लिया और उसी समय मनफूल सैनी वापस धरना स्थल पर आकर बैठ गया सातों आमरण अनशनकारी श्रमिकों का कहना है कि चाहे हमारी जान क्यों ना चली जाए लेकिन जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक हमारा अनशन निरंतर जारी रहेगा। वहीं जंक्शन थाना प्रभारी राजेश सिहाग ने बताया कि श्रमिक मनफूल सैनी की तबीयत ज्यादा बिगड़ी हुई थी इसलिये उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। गौरतलब है कि सरकारी विभाग में समायोजन की मांग को लेकर स्पिनिंग मिल के श्रमिक 4 दिन से लगातार आमरण अनशन पर बैठे है। आज अनशन स्थल पर  कांग्रेस के पूर्व मंत्री  चौधरी विनोद कुमार पहुंचे और अनशनकारियों की हौसला अफजाई करते हुए उनको पूरा समर्थन और साथ देने का वायदा किया इस अवसर पर हुई सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि श्रमिकों के इतने लम्बे संघर्ष के बाद भी प्रशासन व सरकार अपनी हठ धर्मिता पर अड़ी है। उन्होने कहा कि अगर सरकार अभी भी श्रमिकों की और ध्यान नही देती और अगर किसी भी श्रमिक को इस आमरण अनशन के दौरान कुछ भी हुआ तो यह भाजपा  कि केन्द्र व राज्य सरकार एवं हनुमानगढ़ जिला प्रशासन के लिए बहुत ही शर्मनाक होगा और वो दिन पूरे हनुमानगढ़ के लिए काला दिन होगा।

 उधर लगातार प्रशासनिक चिकित्सक के द्वारा मजदूरों के स्वास्थ्य कि रोजाना जांच की जा रही है। अनशन स्थल पर कांग्रेस नेता डॉ सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़ कांग्रेस अन्य पिछड़ा विभाग के हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष गुरदीप सिंह चहल कांग्रेस के पूर्व पार्षद निरंजन नायक मुल्कराज शर्मा कांग्रेसी पार्षद अशोक यादव कांग्रेस कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष जसपाल सिंह रावतसर युवक कांग्रेस के नवदीप सिंह राणा  गोविंद सांगवान रावतसर  इशाक खान वेद प्रकाश मानुका माकपा के बीएस पेन्टर, रोड़वेज यूनियन के नेता पृथ्वी महला श्रमिक नेता भागीरथ डूडी महावीर सिंह राठौड़ सुल्तान खान बजरंग सिंह सहित अन्य श्रमिक डटे हुए हैं इस दौरान धरना स्थल पर पहुंचे जंक्शन पुलिस थाने के एएसआई गुरचरण सिंह ने धरना स्थल पर पहुंच कर मनफूल सैनी को ले जाकर के अस्पताल में भर्ती करवाने का प्रयास किया जिस पर अनशनकारी मनफूल सैनी ने जाने से इंकार कर दिया। हनुमानगढ़। मील बचाओं संघर्ष समिति द्वारा वंचित रहे श्रमिकों को प्रतिनियुक्ति देने व सामायोजन की मांग को लेकर पिछले चार दिन से शहर के हदय स्थल भगत सिंह चौक पर सात अनशनकारी मजदूर आमरण अनशन पर डटे हुए है। आमरण अनशन स्थल पर बैठे सातों अनशनकारी श्रमिकों राहुल यादव सहदेव सिंह जगदीश कुमार मनफूल सैनी किशन बागड़ी श्रवण कुमार किशन सिंह के हालत बिगड़े हुए हैं जिसके चलते कल बुधवार को जंक्शन पुलिस धरना स्थल पर पहुची और आमरण अनशन स्थल पर बैठे मनफूल सैनी इसकी हालत  ज्यादा बिगड़ी हुई थी  उसको जबरल उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया परन्तु श्रमिकों की एकता व सरकार को झुकाने के इस संघर्ष में श्रमिक एक बार फिर विजयी रहे क्योकि श्रमिक मनफूल सैनी को अस्पताल में ले जाये जाने के बाद भी मनफूल सैनी ने नहीं ड्रिप नही लगवाई और ना ही कोई और ट्रीटमेंट लिया और उसी समय मनफूल सैनी वापस धरना स्थल पर आकर बैठ गया सातों आमरण अनशनकारी श्रमिकों का कहना है कि चाहे हमारी जान क्यों ना चली जाए लेकिन जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक हमारा अनशन निरंतर जारी रहेगा। 

वहीं जंक्शन थाना प्रभारी राजेश सिहाग ने बताया कि श्रमिक मनफूल सैनी की तबीयत ज्यादा बिगड़ी हुई थी इसलिये उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। गौरतलब है कि सरकारी विभाग में समायोजन की मांग को लेकर स्पिनिंग मिल के श्रमिक 4 दिन से लगातार आमरण अनशन पर बैठे है। आज अनशन स्थल पर  कांग्रेस के पूर्व मंत्री  चौधरी विनोद कुमार पहुंचे और अनशनकारियों की हौसला अफजाई करते हुए उनको पूरा समर्थन और साथ देने का वायदा किया इस अवसर पर हुई सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि श्रमिकों के इतने लम्बे संघर्ष के बाद भी प्रशासन व सरकार अपनी हठ धर्मिता पर अड़ी है। उन्होने कहा कि अगर सरकार अभी भी श्रमिकों की और ध्यान नही देती और अगर किसी भी श्रमिक को इस आमरण अनशन के दौरान कुछ भी हुआ तो यह भाजपा  कि केन्द्र व राज्य सरकार एवं हनुमानगढ़ जिला प्रशासन के लिए बहुत ही शर्मनाक होगा और वो दिन पूरे हनुमानगढ़ के लिए काला दिन होगा। उधर लगातार प्रशासनिक चिकित्सक के द्वारा मजदूरों के स्वास्थ्य कि रोजाना जांच की जा रही है।

 अनशन स्थल पर कांग्रेस नेता डॉ सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़ कांग्रेस अन्य पिछड़ा विभाग के हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष गुरदीप सिंह चहल कांग्रेस के पूर्व पार्षद निरंजन नायक मुल्कराज शर्मा कांग्रेसी पार्षद अशोक यादव कांग्रेस कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष जसपाल सिंह रावतसर युवक कांग्रेस के नवदीप सिंह राणा गोविंद सांगवान रावतसर  इशाक खान वेद प्रकाश मानुका माकपा के बीएस पेन्टर, रोड़वेज यूनियन के नेता पृथ्वी महला श्रमिक नेता भागीरथ डूडी महावीर सिंह राठौड़ सुल्तान खान बजरंग सिंह सहित अन्य श्रमिक डटे हुए हैं इस दौरान धरना स्थल पर पहुंचे जंक्शन पुलिस थाने के एएसआई गुरचरण सिंह ने धरना स्थल पर पहुंच कर मनफूल सैनी को ले जाकर के अस्पताल में भर्ती करवाने का प्रयास किया जिस पर अनशनकारी मनफूल सैनी ने जाने से इंकार कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement