हनुमानगढ़। विप्र फाउंडेशन द्वारा गुरुवार जंक्शन स्थित भगवान परशुराम चौक पर परशुराम जी की रथ यात्रा का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी सुरेन्द पुरोहित,जिला आयकर अधिकारी सत्यनारायण शर्मा और जिलाध्यक्ष दिनेश दाधीच ने सयुंक्त रूप से भगवान परशुराम की पूजा अर्चना
की।
पूजा अर्चना के बाद उपखंड अधिकारी सुरेंद्र पुरोहित ने रथयात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला महामंत्री कालूराम शर्मा ने बताया कि रथ यात्रा को संगरिया के लिए रवाना किया गया है जो 1 लाख 11 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर कुरुक्षेत्र पहुंचेगी।उपखंड अधिकारी सुरेंद्र पुरोहित ने कहा कि परशुराम जी सभी जातियों के लिए पूजनीय देवता है जो भगवान विष्णु के अवतार है।
आइटीओ एसएन शर्मा ने कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम समय समय पर आयोजित होने चाहिए क्योंकि ऐसे कार्यक्रमों से 1 समाज मे सकारात्मक सोच को बढ़ावा मिलता है।पण्डित जसवीर शर्मा,बृजकिशोर तिवाडी,विप्र फाउंडेशन युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष आशीष पारीक, बनवरीला पारीक, रमेश पंचारिया, राजेंद्र शर्मा, महेश शर्मा, सौरव शर्मा, नरेश शर्मा , गोविंद शर्मा, राजेश शर्मा, रूपचंद शर्मा, हरिप्रसाद शर्मा, गोरिसंकर शर्मा, राजकुमार शर्मा एवं अन्य विप्र बंधु उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे