Advertisement

Advertisement

SDB ग्रुप द्वारा मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत फ्लैट का आवंटन


   हनुमानगढ़। आज सुबह 11:00 बजे सूर्या अपार्टमेंट, दल सिंह नगर, संगरिया रोड, हनुमानगढ़ जंक्शन में किया गयाl इसके अंतर्गत लाटरी के द्वारा आवेदनकर्ताओ को फ्लैट का आवंटन किया गयाl आज इस योजना में आवेदकों को lottery के द्वारा फ्लैट का आवंटन किया गयाl आज 2 बेडरूम वाले कुल 120 फ्लैट के लिए 140 आवेदनकर्ताओं ने आवेदन किया, जिन्हें lottery के द्वारा 120 सफल आवेदकों को फ्लैट आवंटन किया गया तथा 20 आवेदकों को वेटिंग लिस्ट में रखा गयाl







      इस योजना के तहत संगरिया रोड पर दल सिंह नगर के पास कुल 150 फ्लैट बनेंगेl इसमें से 120 दो बेडरूम व 30 एक बेडरूम के फ्लैट बनेंगेl नगर परिषद् सभापति राजकुमार जी हिसारिया, उपसभापति नगीना बाई, पूर्व पालिकाध्यक्ष अमर सिंह जी राठोड, पूर्व पालिकाध्यक्ष पवन जी अग्रवाल, संगरिया नगर पालिकाध्यक्ष नत्थू राम जी सोनी, भाजपा नेता अमित जी साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर जी बिश्नोई, SBI बैंक के AGM श्री R K गौड़ जी, लायंस क्लब अद्यक्ष मेघराज गर्ग, लायंस क्लब भटनेर अध्यक्ष दिवेश नागपाल, खेमचंद जी, गुडिया सरपंच शाह मोहम्मद जी, मोरजन्डा सरपंच जसकरण जी, वार्ड पार्षद राजेश पंवार, रमेश पेंटर, गुरदीप जी, महेश शर्मा, सुरेश महायच, इनेलो नेता संदीप चोयल सिरसा के द्वारा lottery के द्वारा फ्लैट आवंटित किये गएl इस मोके पर , एडवोकेट जाकिर जी, महेंद्र चाहर, ओम सोनी, मोनित सिंघल, सज्जन स्वामी, नरेश गर्ग, मनमोहन गर्ग, हिमांशु महर्षि, अरविदं सोनी आदि मोजूद थेl                                                                                                                                                








      इस योजना के तहत सरकार द्वारा लगभग 2.67 लाख रुपये की ब्याज की सब्सिडी प्रदान की जाएगीl एक बेडरूम वाले फ्लैट की कीमत 6.91 लाख रुपये से शुरू होती है, जो सब्सिडी के बाद 4.24 लाख रूपये का हो जाता है एवं 2 बेडरूम वाले फ्लैट की कीमत 9.91 लाख रुपये से शुरू होती है, जो सब्सिडी के बाद 7.24 लाख रुपये का हो जाता हैl इस योजना के तहत कुल कीमत का 90% तक बैंक लोन की सुविधा प्रदान की जायेगी, जिसका भुगतान 15 की आसान किस्तों में किया जा सकता हैl बैंक लोन की सुविधा प्रमुख बैंकों OBC, SBI, DHFL, गृह फ़ायनेन्स, आवास फ़ायनेन्स द्वारा प्रदान की जायेगी








      यह रहेगी पात्रता:-  इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक मूल रूप से राजस्थान का निवासी होना चाहिए, अथवा भारतीय नागरिक कम से कम एक साल से राजस्थान में निवास कर रहा हो, मूल निवासी को प्राथमिकता रहेगीl आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होl आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के आवेदक की वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक एवं अल्प आय वर्ग के लिए वार्षिक आय 6 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिएl आवेदनकर्ता को आवेदन के लिए मात्र 30000 रुपये जमा करवाने होंगेl उसके पश्चात lottery में आवंटन होने पर कुल कीमत का 10% भुगतान करना होगा, जिसमे आवेदन के साथ जमा करवाए गए 30000 रुपये भी शामिल हैl


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement