Advertisement

Advertisement

82RB में ग्रामीण टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू


रायसिहनगर ।ग्राम पचांयत लखाहाकम के गॉव 82RB में सोमावार को ग्रामीण टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।प्रतियोगिता के उद्रघाटन में मुख्य अतिथि  पूर्व सांसद केन्द्रीय मत्री श्री निहालचन्द मेघवाल ,जिला प्रमुख सुशील श्योरण , ओम सारस्वत ,सरपंच धर्मपाल इन्दंलिया , उपसरपंच गुरमीत सिंह, पचांयत समिति रायसिहनगर के वरिष्ट भाजपा नेता बलराम भाम्भू के ध्दारा मैच का उद्रघाटन किया गया ।






 सासंद निहालचन्द मेघवाल ने युवा खिलाड़ियों को सम्बोधन करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी  को खेलों की और आकर्षक होना चाहिए।नशे से दूर रहने के लिए प्ररित किया ।  मैच के सहयोजंक उमेश भाम्भू ने मैच का उद्रघाटन करने आऐ हुए अतिथियों व पत्रकारों को पुरस्कार सहित समानित किया गया ।






उमेश भाम्भू ने बताया कि उद्रघाटन मैच गॉव लखाहाकम V% 84RB के बीच खेला गया।जिसमें 84RB  ने30से  जीत हासिल की। दूसरा मैच 82RB B टीम  V% नगी के बीच खेला गया । जिसमें  नगी ने 9से जीत हासिल की। विजेता टीम को 25,000व उपविजेता टीम को 11,000 व मैन ऑफ दी सीरीज 5100रूपये रखी गयी ।
इस मौके पर अनेक मुख्य अतिथि व पत्रकार साथी व ग्रामीण मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement