Advertisement

Advertisement

राज्य स्तरीय इन्सपायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी:-खिलाडियों का हनुमानगढ़ आगमन पर जंक्शन रेल्वे स्टेशन पर भव्य स्वागत


हनुमानगढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माउट आबू में आयोजित राज्य स्तरीय इन्सपायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी 2017-18 का दो दिवसीय आयोजन 14 व 15 फरवरी को हुआ जिसमें हनुमानगढ़ के प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय स्तर पर हनुमानगढ़ का नाम रोशन किया। इस प्रतियेागिता में हनुमानगढ़ जिले के 3 प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ। शनिवार को तीनों खिलाडियों का हनुमानगढ़ आगमन पर जंक्शन रेल्वे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। प्रभारी शारीरिक शिक्षक संजय बिश्रोई ने बताया कि इस प्रदर्शनी में जिले से कुल 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें से राष्ट्रीय स्तर के लिये 3 प्रतिभागियों का चयन हुआ जिसमें गुरप्रीत सिंह राउमावि लीलावाली व सुखदेव सिंह, अमनदीप सिंह राउमावि मानकसर का चयन हुआ।

शनिवार को 3 प्रतिभागियों व प्रभारी केवल कृष्ण गिल्होत्रा, संजय कुमार बिश्रोई, मनदीप कौर का शहर के गणमान्य नागरीकों व विद्यालय प्रबंधक समिति के सदस्यों ने माला पहनाकर व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। 

स्वागत समारोह में प्रधानाचार्य राजेन्द्र यादव, प्रधानाचार्य सुनीता यादव, राकेश बिश्रोई, पंकज कुमार लीलावाली, राजेन्द्र कुमार व अन्य विद्यार्थियों के अभिाभावक मौजूद थे। ज्ञात रहे कि 3 खिलाड़ी संगरीया ब्लॉक के राजकीय विद्यालयों से है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement