जयपुर,। शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने विधानसभा में कहा कि मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के तहत विधायक एवं सांसद कोष से 40 प्रतिशत एवं 60 प्रतिशत सरकार के योगदान से हम मिलकर ग्राम पंचायत खोड़ा एवं डबलीवास कुतुब के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कमरों का निर्माण कार्य करवाएंगे एवं इस विषय में भारत सरकार को भी पत्र भेजा जा रहा है।
श्री देवनानी ने शुक्रवार को शून्यकाल में इस विषय में उठाए गए मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए बताया कि पिछले दिनों राज्य सरकार द्वारा पन्द्रह एक हजार 552 कार्यों की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने राज्य सरकार के फण्ड से एवं नाबार्ड आदि की सहायता से प्रदेश में कुल 2 हजार 898 करोड़ के काम किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार भारत सरकार के पास प्रस्ताव भेजती है और कभी धन अभाव में कुछ प्रस्ताव स्वीकृत नहीं हो पाते।
शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि हमने 5 हजार 500 विद्यालय क्रमोन्नत किए हैं जिसमें कमरों की आवश्यकता बढ़ी है। हम धीरे-धीरे कमरों की आवश्यकता को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत खोड़ा एवं डबलीवास कुतुब के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कमरों की मांग करवाने के विषय में राज्य सरकार ने भारत सरकार को पूर्व में पत्र भेजा था। इस वर्ष पुनः ग्राम पंचायत खोड़ा के लिए 54.9 लाख का एवं डबलीवास कुतुब के लिए 44.1 लाख का प्रस्ताव बनाया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे