चारणवासी:-होली बाद शुरू होगा संपर्क सडक़ का निर्माण कार्य


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,चारणवासी। गांव से चक नौ केएनएन तक जाने वाले संपर्क सडक़ का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होगा। उल्लेखनीय हैं कि कृषी उपज मंडी समिति नोहर द्वारा चक नो केएनएन से चारणवासी तक तीन किमी सडक़ स्वीकृत की थी। 

जिसे वित्तिय स्वीकृती मिल चुकी हैं। सचिव प्यारेलाल ने बताया कि होली के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ