Advertisement

Advertisement

एबीवीपी को शहीदे आजम भगतसिंह रथ यात्रा पहुंची जंक्शन


हनुमानगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से निकली जा रही शहीदे आजम भगत सिंह रथ यात्रा गंगानगर जिले से होकर हनुमानगढ़ जिले में पीलीबंगा से रावतसर वह नोहर से भादरा होकर जंक्शन के भगत सिंह चौक पर गुरुवार को पहुंची।   





भगतसिंग संदेश यात्रा का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सह संयोजक दीपक कुक्कड़ व्  कुलदीप नरूका के नेतृत्व में जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। भगत सिंह चौंक से  दीपक कुक्कड़  ने गतसिंग संदेश यात्रा को  झंडी दिखाकर रवाना किया। उसके बाद यात्रा बेबी हैप्पी कॉलेज तक गई और बेबी हैप्पी कॉलेज के अंदर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।  जिसमें  बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि विभाग संगठन मंत्री उपमन्यु  ने भगत सिंह के विचारों को युवाओं के सामने रखा। 




 भाजयुमो जयपुर संभाग प्रभारी  देवेंद्र  पारीक ने स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ, नशा मुक्त भारत पर युवाओं समक्ष अपने विचार व्यक्त किये। विहिप के जिला मंत्री आशीष पारीक  ने शहीदे आजम भगत सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता मैं भाग लेने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि बवर्तमान समय में युवा पीढ़ी को  नशे से दूर रहने के लिए परिषद द्वारा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है





 उन्होंने कार्यकर्म में उपस्थित युवाओ से नशे को त्याग कर खेलो के क्षेत्र भाग लेते हुए अपना भविष्य उज्जवल बनाने का आह्वान किया।  सह संयोजक दीपक कुक्कड़ ने युवाओ से  अपने दिल में  देशभक्ति की भावना जागरूक करते हुए  राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यकर्म में  कपिल चौधरी, रिपुदमन चौधरी, श्याम शेखावत, पंकज सोनी, खालिद, दीपक चौधरी, पंकज सैनी, राजकुमार, युवराज, संदीप वर्मा, अनुज जगला, हैप्पी, गुरप्रीत गिल, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement