Advertisement

Advertisement

मैक्सिको सिटी भूकंप से हिला


वर्ल्ड। 7.2 तीव्रता के भूकंप से शुक्रवार की सुबह मैक्सिको की राजधानी मैक्सिको सिटी हिल उठी। मेक्सिको सिटी और उसके आसपास के इलाकों में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.2 आंकी गई।

  भूकंप का केंद्र दक्षिण राज्य ओक्साका में प्रशांत तट के करीब जमीन में 43 किलोमीटर अंदर बताया जा रहा है। भूकंप से अब तक जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। यहां सब कुछ हिलना शुरू हो गया था। कार भी इधर-उधर जा रही थी। मुझे कुछ समझ नहीं आया कि क्या करूं। 

भूकंप ने एक बार फिर सितंबर की खौफनाक त्रासदी की याद को ताजा कर दिया। उल्लेखनीय है कि पिछले साल 19 सितंबर को भी 7.1 तीव्रता का भूकंप मध्य मैक्सिको में आया था, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement