Advertisement

Advertisement

कलश यात्रा निकली,गूंजे श्रीराम के जयकारे

Demo Photo

रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)। विश्वकर्मा गेट के बाहर स्थित राम मंदिर के 25  वेेंं स्थापना दिवस पर आयोजित धार्मिक आयोजनों की कड़ी में बुधवार को  जस्सूसर गेट से राममंदिर तक कलश यात्रा निकली। कलश यात्रा में महिलाएं  सिर पर कलश रखकर मंगल गीत रही थी। वहीं पुरूष श्री राम के जयकारे  लगा रहे थे। इस अवसर पर नरेश पुरोहित, कृष्ण लाल, ब्रज किशोर  रंगा, हुकुमचंद व्यास, हरि किशन रंगा, दिलीप जोशी व मेघराज मूथा ,राधा  पुरोहित, मंगला पुरोहित, निर्मला बिस्सा, शारदा रंगा, कमलेश व्यास, प्रेमलता  रंगा, राखी,पूजा, हेमलता, विजय लक्ष्मी पुरोहित, जयश्री मोहता, राजश्री  व्यास,श्रीराम, जयराम, हरेराम, अभिजीत, मनीषमूथा, भवानी शंकर मूथा, महेश  बिस्सा, विकास मोहता व मनीष व्यास सहित बड़ी संख्यां में श्रद्वालुगण मौजूद  थे।  

बाद में राममंदिर पहुंची कलश यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत कर मंदिर में  कलश रखवायें। मंदिर के संस्थापक सदस्य पवन पुरोहित ने बताया कि पं  नथमल पुरोहित के आचार्यत्व में होने वाले स्थापना दिवसर समारोह में मंदिर में  महामत्युंजय भगवान शिव, मां दुर्गा, राधा-कृष्ण और मंदिर के संस्थापक  स्वर्गीय पन्नालालजी पुरोहित की प्रतिमा की स्थापना 24 व 25 मार्च को होगी।  

उन्होंने बताया कि शनिवार 24 मार्च को दोपहर तीन बजे भव्य शोभायात्रा मंदिर  परिसर से रवाना होकर जस्सूसर गेट, पारीक चौक क्षेत्रा, डागा चौक, बिन्नाणी  चौक, नत्थूसर गेट, गोकुल सर्किल, पुष्करणा स्टेडियम, धर्मनगर द्वार होते हुए  मंदिर परिसर में पहुंचेगी। रविवार 25 मार्च को सुबह दस बजे पूजन, अभिषेक,  श्रृंगार, राम दरबार, रामनवमी महापूजन, दोपहर को महा आरती व शाम को  विशेष श्रृंगार का आयोजन होगा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement