हनुमानगढ़:-प्लस पोलियो अभियान


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़। 11 मार्च, 2018 को प्रातः 09.00 बजे “राजकीय संस्कृत विद्यालय, ग्राम-कोहला, हनुमानगढ़ टाऊन“ में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान प्रथम-चरण का शुभारम्भ डॉ0 अरूण कुमार चमडि़या द्वारा बूथ पर बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद पिलाकर किया गया। जिसमें डॉ0 विक्रम सिंह, डॉ0 ज्योति धींगड़ा,.हनुमानगढ़, विद्यालय के अध्यापकगण, अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। हनुमानगढ़, पल्स पोलियो महाअभियान प्रथम चरण दिनांक 11 मार्च, 2018 को प्रातः 09.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक जिले में सभी 1105 बूथों पर पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई। अभियान के तहत जिले के 265331 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया था। जिसके विरूद्ध प्रथम दिवस 215857 बच्चों को बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई गई, जो कि लक्ष्य का लगभग 81.35  प्रतिशत रहा। विश्व स्वास्थ्य संगठन कीे ओर से मॉनीटर जितेन्द्र सिंह ने अभियान का निरीक्षण किया।

इस महाअभियान के दूसरे व तीसरे दिन घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाई जायेगी। कार्यक्रम में हाईरिस्क ऐरिया पर घुमन्तु जातियां विशेष तौर पर गाडि़या लौहारों, मनिहारो, पत्थरों का कार्य करने वालों व गृह निर्माण व ईट भट्टों पर कार्य करने वाले श्रमिकेां के बच्चों के लिए विशेष अभियान चलाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।

डॉ0 अरूण कुमार चमडि़या, द्वारा सांय 6.00 बजे पल्स पोलियो महाअभियान प्रथम चरण की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई, जिसमें ब्लॉक-हनुमानगढ़ के सभी सुपरवाईजर्स द्वारा भाग लिया गया तथा बैठक में कार्यक्रम में पेश आने वाली कठिनाईयों एवं सुधार पर चर्चा की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ