रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। डेरा सच्चा सौदा सिरसा के राजस्थान प्रान्त के ब्लाक राजगढ में आसपास के ब्लाकों की मासिक नामचर्चा धूमधाम से सम्पन हुई। ब्लाक भंगीदास महावीर इन्सां के सानिध्य में प्रेेमी ओमप्रकाश इन्सां के निवास स्थान पर हुई मासिक नामचर्चा में प्रेमी अन्तरसिंह इन्सां ने पवित्र नारा धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा के साथ तथा विनती का मिलता है
साच्चा सुख केवल सतगुरूजी तुम्हारे चरणो के साथ मासिक नामचर्चा का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर ब्लाक सिद्धमुख व राजगढ के डेरा अनुयायियों ने एक से बढकर एक शब्द के साथ के साथ सतगुरू की महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर प्रेमी रूपराम प्रजापत इन्सां व मोमनराम प्रजापत ने उपस्थित सांध संगत से डेरा सच्चा सौदा सिरसा द्वारा चलाये जा रहे मानवता भलाई के कार्यो बढ-चढकर भाग लेने की अपिल की।
वही धन सिहं बेनिवाल इन्सां ने भी अपने सतगुरू पर दृढ यकिन रखते हुए जोश के साथ होश रखते हुए सांध सगंत ने सेवा सिमरन व प्रमार्थ के साथ जीवन जीने की अपिल की। इस अवसर पर प्रेमी शिशराम इन्सां, चिरजीलाल इन्सां, महेन्द्र इन्सा, प्रदीप इन्सां, राजपूत इन्सां, रामचन्द्र इन्सा, परसराम इन्सां, कमल मेहरा इन्सां, राजेन्द्र इन्सां, बिशनसिंह राजपूत इन्सां, महावीर इन्सां, हरिसिंह इन्सां, राधेश्याम भार्गव इन्सां, मदनलाल इन्सां, सूरजभान बेनिवाल इन्सां, राकेश इन्सां बैगलौर सहित काफी साध संगत उपस्थित रही।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे