Advertisement

Advertisement

चारणवासी:-तबेले में तब्दील हुई मलवानी की धर्मशाला


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,चारणवासी। पूर्व निर्धारित योजना के बिना बनवाऐं गए सार्वजनिक व  सरकारी भवन देख-रेख के अभाव में दिन-ब-दिन जर्जर होते जा रहे हैं। गांव मलवाणी में लगभग करीब बीस साल पूर्व गांव की आबादी को देखतें हुऐ ग्राम पंचायत द्वारा सरकार के लाखों रूपए खर्च कर जोहड़ के किनारें सार्वजनिक सभा,सत्संग,अनजबी के ठहरनें व गरीब परिवार के विवाह में बारात के ठहरनें व अन्य कार्यो में सार्वजनिक जगह के रूप में उपयोग करने के उद्देश्य से धर्मशाला का निर्माण करवाया था।

 जिसकें निर्माण के बाद आज तक ग्रामीणों ने एक बार भी सार्वजनिक कार्य में उपयोग नहीं किया। ग्रामीण सीता राम,रोहिताष कुमार,सुरेन्द कुमार,पाला राम इत्यादि ने बताया कि नतीजन धर्मशाला प्रांगण में ग्राम पंचायत व ग्रामीणों की अनदेखी के चलते घास-फूस व आकटे ऊग आए हैं। 

और लोग उसे अनुपयोगी भवन समझ कर इस में कूडा-करक्ट व थेपड़ी थाप रहे हैं। एक तरफ चार दीवारी होने व गेट न होने के कारण दिन भर आवारा पशु भवन में विचरण करते रहते हैं। देख-रेख में धर्मशाला मिटतें अस्तिव के आंसू बहा रही हैं। चार दीवारी भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement