रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। अपहरण कर युवक की हत्या मामले मेें रविवार को पुलिस ने मृतक युवक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव उनके परिजनों को सौंप दिया। हालांकि मामले में पुलिस को अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी करने में सफलता नहीं मिली है। हमीरवास थानाधिकारी इंद्रकुमार ने बताया कि गांव सुखावास निवासी मृतक युवक संदीप का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव उनके परिजनों को सौंप दिया है।
उन्होंने बताया कि मामले में परिवारजनों से वार्ता कर एवं दोषियों को शीघ्र ही गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद पोस्टमार्टम करवाने पर सहमति बनी। जिसके बाद पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा मामले में पुलिस को अहम सुराग लगने के साथ-साथ महत्वपूर्ण जानकारी भी मिली है तथा संदिग्ध लोगों पर पुलिस की नजर है। मामले में मिली जानकारी एवं सबूतों की गहन जांच करने के बाद फरार आरोपित अजय कुमार किरतान निवासी सहित अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे