Advertisement

Advertisement

मकान से 8 क्विंटल 24 किलो 800 ग्राम डोडा चूरा जब्त कर एक आरोपी गिरफ्तार


प्रतापगढ़।(दिलीप सैन) हथुनिया थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर गुरुवार को थाना क्षेत्र के कुलथाना गांव में एक मकान से 8 क्विंटल 24 किलो 800 ग्राम डोडा चूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा जब्त डोडे चूरे की बाजार किमत करीब 12 लाख रुपए बताई गई है।

थानाधिकारी दौलत सिंह ने बताया कि एसपी शिवराज मीना के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को मुखबीर से कुलथाना गांव में जीएसएस के पास स्थित विष्णुलाल पुत्र भग्गा मीणा के मकान में डोडा चूरा रखा होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मकान पर दबिश देकर तलाशी ली। इस दौरान वहां प्लास्टिक के कट्टों में भरा 8 क्विंटल 24 किलो 800 ग्राम डोडा चूरा मिला। इस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए आरोपी विष्णुलाल को गिरफ्तार कर लिया।

मामले की जांच अरनोद थानाधिकारी हजारीलाल मीना को सौंपी गई है। बरामद डोडे चूरे का बाजार मूल्य 12 लाख रुपए बताया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान टीम में थानाधिकारी दौलतसिंह राजावत के साथ हैड कांस्टेबल धुडाराम, संजय कुमार, कांस्टेबल देशराज, पंकज कुमार, नरेन्द्र कुमार, प्रभुराम, वीरेन्द्रसिंह, मुकेश कुमार शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement