Advertisement

Advertisement

आईटीआई में प्रवेश 18 अगस्त तक


ऑनलाईन प्रवेश की प्रथम आवंटन की संस्थान में अब 18 तक रिर्पोट कर सकेगें
श्रीगंगानगर, 16 अगस्त। केन्द्र सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को तोहफा दिया है। जिले की राजकीय आईटीआई में एससीवीटी योजना में चल रहे एवं नवीन व्यवसायों को केन्द्र सरकार के विभाग डीजीटी द्वारा एनसीवीटी में संबंधन कर दिया गया है। इस प्रवेश सत्रा में अगस्त 2018 में किये जा रहे प्रवेश राजकीय आईटीआई श्रीगंगानगर में व्यवस्या प्लम्बर एवं स्टैनोग्राफर हिन्दी, राजकीय आईटीआई सूरतगढ़ में व्यवसाय इलेक्ट्रिशयन, कोपा एवं बेसिक कॉस्मेटालॉजी, राजकीय आईटीआई पदमपुर में व्यवसाय इलेक्ट्रिशयन, कोपा, फिटर, ड्रेस मैकिंग एवं बेसिक कॉस्मेटालॉजी तथा राजकीय आईटीआई अनूपगढ़ में व्यवसाय मैकेनिक रेफ्रिजेरेश्न एवं एयर कण्डीशनर में संस्थानों में एनसीवीटी योजना में किये जायेंगे। अगस्त 2018 में किये जा रहे ऑनलाईन प्रवेश की प्रथम आवंटन की संस्थान में रिर्पोट करने की तिथि 16 अगस्त से बढाकर 18 अगस्त 2018 कर दी गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement