हनुमानगढ़(राजेन्द्र वाट्स)। पंजाबी समाज सेवा समिति द्वारा जंक्शन के भगत नामदेव गुरुद्वारे में 18 वा निशुल्क चिकित्सा शिवर लगाया गया।शिवर का शुभारम्भ सुखमणी साहब का पाठ व् अरदास से हुआ और देग बरतायी गयी। शिवर में डॉ हिमांशु वर्मा ,डॉ साहिल ग्रोवर ,डॉ मीनाक्षी अरोड़ा ,डॉ कृष्ण वर्मा ,योगाचार्य श्रीमती अचला सैनी ने लगभग 280 मरीजों की जाँच कर उचित परामर्श दिया।शिवर में जहा सभी मरीजों को निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया वही सबके लिए भोजन की व्यवस्था भी की गयी।
समिति अध्यक्ष नवदीप सिंह राणा ने बताया कि स्वास्थ्य ,सेहत खेलो व् शिक्षा को बढ़ावा देने के उददेश्य को लेकर समिति गत 18 वर्षो से कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा समय समय पर चिकित्सा शिवर व् खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाता है।
इस दौरानहाल ही में घोषित हुए कक्षा 08, 09, 10 वी में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले व् खेलकूद प्रतियोगिताओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को कांग्रेस व्यापर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रविंद्र अरोड़ा ,ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गुरदीप सिंह चहल ,यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रेशम सिंह मानुका सेवनिर्वृत थानेदार सरदार दर्शन सिंह गिल,कांग्रेस ब्लॉक शहर अध्यक्ष इशाक खान,नवीन मिड्ढा ,गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान हरदीप सिंह ,सुखमनी सेवा सोसायटी के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ,जिला परिषद सदस्य मलकीत सिंह ,गुरचरण धूड़िया, मनीष बब्बर आदि ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शिवर के सफल संचालन में गरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान परविंदर सिंह पुर्बा ,सद्दाम हुसैन ,कमलदीप दंदीवाल ,राघव शर्मा ,अभिषेक सिल्ला आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे