Advertisement

Advertisement

...ओर अब राजस्थान एकाउंटेंट्स एसोशिएसन के सदस्यों ने भी बांधी काली पट्टी और जताया विरोध...


हनुमानगढ़(राजेंद्र वाट्स)। राजस्थान एकाउंटेंट्स एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा अपने चार सूत्री मांग पत्र को पूरा करवाने की मांग को लेकर गुरुवार कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ट्रेजरी शाखा के बाहर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिला अध्यक्ष ज्ञानचंद सिंघल की अगुवाई में किये गयेविरोध प्रदर्शन में सभी संगठन सदस्यों ने एक स्वर में अपनी मांगो को जल्द पूरा करवाने की मांग सरकार से की। 

ञंचनद सिंघल ने बताया कि प्रदेश आह्वान पर पुरे प्रदेश में संगठन सदस्यों द्वारा काली पट्टी बांधकर  प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कनिष्ठ लेखाकर को ग्रेड पे 4200 देने ,कनिष्ठ लेखाकार के स्थान पर कनिष्ठ लेखाधिकारी का पद सुजीत किया जाये ,लेखाकर सर्विस में अधीनस्थ लिखे गए पदों को पदोनत्ति से भरने आदि हमारी।मुख्य मांगे है जिनके समर्थन में संगठन सदस्य दो दिन काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। इस दौरान भवानी शंकर शर्मा,विजय सहारण ,लोकेश सेठी ,विनोद बंसल ,प्रियंका शर्मा ,सुशिल  भाटी ,संजू गोदारा ,किरण ,अदिति ,राजीव शर्मा ,बंसीलाल सिहाग ,सुरेंद्र गोदारा ,सुरेंद्र कंस्वा ,आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement