Advertisement

Advertisement

सावन माह से चला आ रहा पूजा-अर्चना रुद्राभिषेक के साथ समापन


हनुमानगढ़(राजेन्द्र वाट्स)। रोडवेज डिप्पो स्थित श्री ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में सावन माह के प्रारम्भ से जोड़ो द्वारा नित्य करवाई जा रही पूजा अर्चना का समापन गुरुवार को रुद्राभिषेक से किया गया। ब्राह्मणो के सानिध्य में मुख्य यजमानो अनिल अग्रवाल ,सौरभ शर्मा ,करतार सिंह ,नवनिन्द्र खोसा ,संजय सोनी,दीपक डागा ,मुकेह शर्मा आदि से सपत्नीक रुद्राभिषेक सम्पन्न करवाकर कर वन यघ में आहुतिया डाल क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की।

 मंदिर संस्थापक समिति सदस्य पूर्व पार्षद उमाशंकर अरुण ने बताया कि सावन माह में महादेव का पूजन करने से सभी व्याधियों का नाश हो जाता है। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा आज पांचवा आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यकर्म में दीपक तंवर ,परवीन स्वामी ,मनोज सैनी ,ललित अरोड़ा सहित डिप्पो के समस्त कर्मचारियों का सहयोग रहा अंत में छोले पूरी व् हलवे का विशाल भंडारा लगाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement