![]() |
एटीएम से ठगी(डेमो फ़ोटो) |
संगरिया,(चिमन गर्ग)॥ व्यक्ति ने एटीएम नम्बर पूछ कर ठगी होने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड 4 बगुलांवाली निवासी गुरमेलसिंह पुत्र हरबंस सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका एसबीआई हनुमानगढ शाखा में खाता है। उसके पास 8207079499 नम्बर से फोन आया कि आपका एटीएम बंद हो गया है। उसका नम्बर बतायो जिससे उसे शुरू किया जा सके।
बार-बार फोन आने पर मेने एटीएम का नम्बर बता दिया। गुरमेल ने बताया कि उसके बाद मोबाईल पर आया मैसेज पूछा। एस व्यक्ति ने 4 बार ओटीपी नम्बर उससे पूछे। उसने पुलिस को बताया कि फिर उसके बाद जयपुर से फोन आया कि आपके साथ ठगी हो गई है। उसने बैंक में पता किया तो उसके खाता से 4 बार में 49969 रूपये निकाल लिए गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे