रावतसर(पवन जोशी) सुबह 4.30 बजे चक 29 DWD,रावतसर के पास निजी बस पलटने पर आधा दर्जन सवारियों को चोटे आई ,किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है, इसी दौरान भाजपा प्रेदश महा मंत्री कैलाश मेघवाल कार्यकर्ताओं के साथ 4.15 बजे अपने निजी वाहन से जयपुर जा रहे थे ,
महामंत्री कैलाश मेघवाल ने मौके पर घायल यात्रियों को संभाला , उन्होंने पुलिस को सुचना दी कि जयपुर से श्रीगंगानगर आ रही कल्पना ट्रेवल्स की बस बस न. RJ 14-7777 पेड़ से टकराकर पलट गई। पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी जो तुरन्त ही मौके पर पहुंच गए। कैलाश मेघवाल ने महावीर जी महला,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री सुशील जी गोदारा व दो अन्य की मदद ने बस की खिड़की को तोड़ कर यात्रियों से सभी को सकुशल बाहर निकाला व एम्बुलेंस से रवाना किया।
सभी सवारियों से बात की लगभग सभी रक्षाबन्धन का पर्व मनाकर आ रहे थे । आप को बता दे कि सुबह एक निजी कम्पनी की बस जयपुर से श्री गंगानगर आ रही थी जो अनियत्रित हो पलट गई थी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे