Advertisement

Advertisement

जोधपुर पीपाड़ में हुए सीएम राजे यात्रा के दौरान पथराव पर पुलिस एक्शन मूढ़ में!17 जनो को लिया हिरासत में


जोधपुर के पीपाड़ में वसुंधरा के भाषण के दौरान हंगामा(डेमो फोटो )

जोधपुर के पीपाड़ में वसुंधरा के भाषण के दौरान हंगामा हो गया था जहाँ कुछ लोगो द्वारा बस पर पथराव भी किया गया उस मामले में पुलिस ने देर रात तक छापेमारी कर 17 लोगो को गिरफ्तार किया है । पथराव करने वाले लोग समर्थकों की भीड़ में शामिल थे उस दौरान पुलिस उनको रोकने में असफल रही उस दौरान मुख्यमंत्री सुरक्षा में शामिल एक पुरुष कांस्टेबल ओर एक महिला कांस्टेबल को भी चोटे आयी थी। 


वीडियो के आधार पर की गई गिरफ्तारी

पुलिस ने पथराव के दौरान बनाये गए वीडियो के आधार पर एफ आई आर दर्ज की थी। पुलिस ने  वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर 17 लोगो को गिरफ्तार किया है साथ ही पुलिस ओर फोटोग्राफ ओर वीडियो खंगाल रही है । साथ ही अलग अलग लोगो को थाने बुलाकर पूछताछ की जा रही है ।


रातभर  चला तलाशी ओर  छापेमारी अभियान

मुख्यमंत्री के रथ पर पथराव के बाद से ही पुलिस सक्रिय हो गयी मुख्यमंत्री के जोधपुर रवाना होने के बाद से ही पुलिस ने पूरे पीपाड़ शहर में तलाशी अभियान ओर छापेमारी शुरू कर दी । पुलिस ने कई लोगो से पूछताछ की ओर कइयों को पूछताछ के लिए थाने भी लाया गया । जिसके पश्चात पुलिस ने 17 लोगो को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है  उन सभी को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहाँ मजिस्ट्रेट ने उन्हें न्याययिक अभिरक्षा में भेज दिया गया । साथ ही पुलिस ने बताया कि उन  सभी 17 लोगो  पर पथराव करने का भी मामला दर्ज किया गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement