Advertisement

Advertisement

बाड़मेर पत्रकार को न्याय दिलवाने में आगे आये हनुमानगढ़ के पत्रकार,प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

प्रभारी मंत्री व कलक्टर को ज्ञापन सौंपते है हनुमानगढ़ के पत्रकारगण 

हनुमानगढ़(Report Exclusive)। बाड़मेर के पत्रकार दुर्ग सिंह राजपुरोहित की झूठे मामले में गिरफ्तारी से हनुमानगढ के पत्रकारों में भी रोष है। पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल जिला प्रभारी मंत्री अजय सिंह किलक और कलेक्टर दिनेशचंद्र जैन से मिला। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मामले की निश्पक्ष जांच और राजुपरोहित को तत्काल रिहा करवाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने की मांग की। प्रभारी मंत्री ने तत्काल राज्य के मुख्य सचिव को फोन मिलाया लेकिन बात नहीं हो पाई। अलबत्ता उन्होंने पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी। पत्रकार दुर्ग सिंह राजपुरोहित की गिरफ्तारी से न सिर्फ राजस्थान बल्कि देष भर के पत्रकारों में रोश है। हनुमानगढ के पत्रकारों ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है। पत्रकार गोपाल झा, देवेंद्र शर्मा, मनोज गोयल, श्याम मिश्रा, अदरीस खान, बलजीत सिंह, अनुराग थरेजा, कुंजबिहारी महर्षि, प्रदीप पाल, राकेश सहारण, राजू रामगढिया और गुलाम नबी आदि ने घटना का विरोध किया और सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की। प्रभारी मंत्री ने तत्काल राज्य के मुख्य सचिव को फोन लगाया लेकिन बात नहीं हो पाई। अलबत्ता उन्होंने कहा कि मामले में पत्रकार को न्याय मिलेगा। इसके लिए सरकार हरसंभव प्रयास करेगी। इससे पूर्व पत्रकारों ने कलेक्टर दिनेशचंद्र जैन को भी सीएम के नाम ज्ञापन देकर घटना को अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ सियासी गठजोड़ का नमूमा बताया। इसके अलावा पत्रकारों ने गोलूवाला में पत्रकार सुरेंद्र ओझा के साथ एक डॉक्टर द्वारा बदतमीजी के मामले में भी रोश जताया और कहाकि इस तरह की घटनाओं को बर्दाष्त नहीं करेंगे। कलेक्टर ने तत्काल मामले की जांच एसडीएम को देने का निर्णय किया।

डॉक्टर द्वारा की गई बदतमीजी की एसडीएम करेंगे जांच
पत्रकारों ने गोलूवाला के राजकीय स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर रामकुमार सहू द्वारा पत्रकार सुरेंद्र ओझा के साथ की गई बदतमीजी की घटना पर रोष जताया। पत्रकारों ने कलेक्टर से कहाकि कोई भी डॉक्टर किसी भी मरीज के साथ बदतमीजी नहीं कर सकता फिर वह पत्रकार ही क्यों न हो। कलेक्टर दिनेशचंद्र जैन ने तत्काल मामले की जांच एसडीएम को देने की घोषणा की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement